---विज्ञापन---

Esha Deol ने गुस्से में Bharat Takhtani को जड़ दिया था झन्नाटेदार तमाचा, क्या है वजह?

Esha Deol Slaps Bharat Takhtani: ईशा देओल और भरत तख्तानी को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने अपने पति को गुस्से में चांटा क्यों मारा इस बात का खुलासा हो गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:42
Share :
Esha Deol Slaps Bharat Takhtani
ईशा देओल ने भरत तख्तानी चांटा क्यों मारा इस पर हुआ खुलासा

Esha Deol Slaps Bharat Takhtani: ईशा देओल (Esha Deol) और भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) की लव स्टोरी जितनी फिल्मी है उनकी शादी का अंत उतना ही दुखद हो रहा है। आज कपल का रिश्ता जिस मुकाम पर है उसका अंजाम सिर्फ बुरा ही होने वाला है। ईशा देओल ने खुद अब सामने आकर अपनी शादी टूटने का ऐलान कर दिया है। अब एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की छोटी-छोटी डिटेल्स सामने आ रही हैं। साथ ही ऐसे राज भी खुल रहे हैं जो अभी तक दुनिया की नजरों से छिपे हुए थे। वो किस तरह से अपने पति का ख्याल रखती थीं और किन वजहों से इन कपल के बीच दूरियों की शुरुआत हुई इसे लेकर अब तक कई कहानियां सामने आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: Dharmendra की बेटी को करने पड़े पति के कपड़े प्रेस, करोड़पति होने पर भी क्यों किए घर के काम?

---विज्ञापन---

भारत और ईशा को हुआ था लव एट फर्स्ट साइट

लेकिन इन सबके बीच अब जो बात सामने आई है उसे सुनकर फैंस भी सन्न रह जाएंगे। ईशा देओल ने अपने पति को जोरदार तमाचा जड़ दिया ये सीक्रेट अब पूरी दुनिया के सामने रिवील हो चुका है। आखिर ईशा देओल को इतना गुस्सा क्यों आया और उन्होंने भरत तख्तानी के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया ये जानना बेहद जरूरी है। दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था कि ईशा देओल को भरत तख्तानी पर इतना गुस्सा आ गया कि उनका हाथ ही उठ गया। लेकिन ये जानने से पहले आपको इनकी लव स्टोरी पढ़नी पड़ेगी। दरअसल, इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत इंटर स्कूल कंप्टीशन के दौरान हुई थी। इसी दौरान कपल पहली बार मिले थे। भारत को ईशा से लव एट फर्स्ट साइट हो गया था। ईशा ने टिश्यू पेपर पर अपना फोन नंबर लिखकर बात आगे बढ़ाई और प्यार का सिलसिला शुरू हो गया।

इस वजह से ईशा ने भरत को मारा थप्पड़

हालांकि, दोनों मिल नहीं पाते थे और फोन पर ही घंटों बातें कर अपना दिल बहलाते थे। इसी के बाद ईशा और भरत के बीच कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस अपना आपा खो बैठीं और उन्होंने उस दौरान अपने बॉयफ्रेंड रहे भरत तख्तानी पर अपना गुस्सा निकल दिया। दरअसल, हुआ ये था कि ईशा और भरत एक-दूसरे से मिलने आए थे और ऐसे में भरत ने ईशा का हाथ पकड़ने की गुस्ताखी कर दी। भरत की इस नादानी से ईशा भड़क उठी थीं और उन्होंने तुरंत भरत को झन्नाटेदार तमाचा जड़ दिया था।

10 साल नहीं हुई बात

इस किस्से के बाद दोनों में बातचीत बंद हो गई और इनके ताल्लुक खत्म हो गए। फिर करीब 10 साल बाद इन दोनों की दुबारा मुलाकात हुई वो भी नायगारा फॉल्स पर। वहां जब ये दोनों एक-दूसरे से मिले तो भरत तख्तानी ने इस बार ईशा देओल से परमिशन मांगी कि क्या वो अब उनका हाथ पकड़ सकते हैं। ये सुनते ही ईशा इम्प्रेस हो गईं और दोनों की लव स्टोरी एक बार फिर शुरू हो गई। इसके बाद दोनों के पेरेंट्स इन्वॉल्व हुए और कपल की शादी हो गई। फिर उन दोनों की 2 बेटियों का जन्म हुआ और अब 12 साल का रिश्ता खत्म हो चुका है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 07, 2024 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें