TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Dharmendra के Ex दामाद का नया प्यार! ईशा से तलाक के बाद मिस्ट्री गर्ल संग दिखे Bharat Takhtani

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के एक्स दामाद भरत तख्तानी की लाइफ में नया प्यार आ गया है। ईशा देओल से तलाक के बाद भरत ने सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटोज शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।

धर्मेंद्र के एक्स दामाद और ईशा देओल के एक्स पति भरत तख्तानी सुर्खियों में बने हुए हैं। ईशा देओल से तलाक के बाद भरत की जिंदगी में नया प्यार आ गया है। हाल ही में भरत की मिस्ट्री गर्ल संग फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। भरत की लाइफ में आई इस मिस्ट्री गर्ल का नाम मेघना लखानी है। भरत और मेघना हाल ही में साथ में यूरोप ट्रिप एन्जॉय करते नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर भरत ने मेघना के साथ ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं। वहीं मेघना के लिए एक स्पेशल कैप्शन भी लिखा।

भरत ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे परिवार में आपका स्वागत है।' वहीं मेघना ने इन फोटोज को रीशेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जर्नी यहीं से शुरू होती है।' मेघना और भरत की ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें ईशा और भरत की शादी साल 2012 में हुई थी। वहीं पिछले साल यानी 2024 में कपल ने 11 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। दोनों ने ये तलाक आपसी सहमति से लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ग्लैमर से कोसों दूर हैं Dharmendra की नातिन, इस फील्ड में कर रही नाना का नाम रोशन

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---