TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Esha Deol न करतीं ये गलतियां तो सलामत होता Bharat Takhtani संग रिश्ता! बुक से हुआ खुलासा

Esha Deol Bharat Takhtani Divorce: ईशा देओल ने एक किताब में खुलासा किया है कि उनकी ही कुछ गलतियों की वजह से उनके पति भरत तख्तानी उनसे खफा रहने लगे थे। एक्ट्रेस से ऐसी भूल हो गई कि उनके पति उनसे दूर हो गए।

ईशा देओल से ऐसी भूल हो गई कि उनके पति उनसे दूर हो गए
Esha Deol Bharat Takhtani Divorce: ईशा देओल (Esha Deol) ने अपने पति भरत तख्तानी ( Bharat Takhtani) से रिश्ता तोड़ दिया है। इस कपल की 12 साल पुरानी शादी अब खत्म हो चुकी है। खुद कपल ने बयान देकर अपने अलग होने की खबर सुनाई है। वहीं, अब हम आपको बताते हैं आखिर इस शादी में क्या कमी थी जिसकी वजह से आज कपल को ये दिन देखने को मिल रहा है। ईशा देओल या भरत तख्तानी दोनों में से किसकी चूक से इनका रिश्ता बिखर गया। अब सुनने में आया है कि एक्ट्रेस ने ये शादी टूटने का कारण खुद ही रिवील कर दिया है। उन्होंने अपनी कमियां बताते हुए इस रिश्ते में दूरी की शुरुआत कब और कैसे हुई इस बारे में सब कुछ सच-सच बता दिया है। यह भी पढ़ें: किसकी वजह से Esha Deol की शादी पर लगा ग्रहण? Bharat Takhtani का है Extramarital Affair?

बुक से हुआ ईशा देओल की खामियों का खुलासा

ईशा देओल को लगता है कि शायद उनकी कमियों की वजह से ही आज उनकी जिंदगी में ये मुकाम आया है। अपनी एक किताब में उन्होंने कुछ ऐसी पर्सनल बातें लिखी हैं जिसे पढ़कर फैंस भी झटका खा जाएंगे। ईशा देओल ने अपनी बुक में अपनी शादीशुदा जिंदगी का जिक्र किया है और ये भी बताया है कि भरत तख्तानी कैसे उनसे दूर होने लगे थे। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को इस बात का भी एहसास हो रहा था कि वो ठीक नहीं कर रहीं लेकिन उनके पास कोई और रास्ता नहीं था। ईशा देओल कुछ गलतियां करती चली गईं और देखते ही देखते उनके पति उनसे दूर हो गए। तो चलिए जानते हैं ईशा देओल ने ऐसा क्या कर दिया जिसकी वजह से आज ये रिश्ता खत्म हो गया है और एक्ट्रेस ने अपनी इस किताब में क्या कुछ लिखा है।

इन गलतियों की वजह से बढ़ी पति से दूरी!

ईशा देओल ने एक बुक लिखी है जिसका नाम है 'अम्मा मिया: स्टोरीज' (Amma Mia: Stories, Advice and Recipes from One Mother to Another)। इस बुक में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया है कि उनकी दूसरी बेटी मिराया (Miraya) के जन्म के बाद से उनके और भरत के रिश्ते में बदलाव आने लगे थे। दरअसल, जब मिराया का जन्म हुआ तो ईशा का ध्यान पूरी तरह से अपनी बेटी पर चला गया। वो पूरा वक्त अपनी बेटी की देखभाल में निकालती थीं और जो समय बचता था उसमें एक्ट्रेस अपनी बड़ी बेटी राध्या (Radhya) के प्लेस्कूल को लेकर बिजी रहती थीं। एक तरफ मिराया को फीड करना दूसरी तरफ राध्या का ख्याल रखना, इन सब के बीच वो अपने पति का ध्यान रखना, उनके लिए वक्त निकलना ही भूल गई थीं। बेटी और काम के बीच पति को नहीं मिला अटेंशन दूसरी बेटी के जन्म के बाद ईशा देओल ने जब अपने पति को इग्नोर किया और उनके लिए वक्त नहीं निकाला तो इस बात से भरत तख्तानी बेहद चिड़चिड़े रहने लगे थे। पति की तरफ जरा भी अटेंशन न दे पाने का एक्ट्रेस को मलाल था लेकिन वो अपनी मां की ड्यूटी में उलझकर रह गई थीं। ईशा को लगा था कि उस समय उनकी बेटियां उनकी प्रायोरिटी हैं क्योंकि वो अभी बेहद छोटी हैं। ऐसे में ईशा को ही उनका ख्याल रखना चाहिए। इसके अलावा उस समय ईशा देओल अपनी किताब लिखने और प्रोडक्शन मीटिंग्स में भी काफी समय देती थीं। इन सबके बीच पति की जरूरतें और उनको अटेंशन देना ईशा भूल गईं और अब लग रहा है शायद ये भी एक कारण हो सकता है कि आज ये रिश्ता दम तोड़ गया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.