TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

पति ने छोड़ा साथ तो बहन बनीं Esha Deol का सहारा, एक्ट्रेस का हर दुख बांटती है Ahana Deol

Esha Deol-Bharat Takhtani: जब से ईशा और भरत के अलग होने की खबर आई है, उसके पहले से ही एक्ट्रेस की फैमिली उनका सपोर्ट कर रही हैं।

Esha Deol का सहारा बना परिवार, फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Esha Deol-Bharat Takhtani: बी-टाउन में इन दिनों ही-मैन धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के पति से अलगाव की खबरें जोरों पर है। ईशा और भरत को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है, लेकिन कहते हैं ना कि मुश्किल वक्त में परिवार ही साथ देता है। ईशा भी ऐसे ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, जहां एक्ट्रेस को मां हेमा का सपोर्ट मिल रहा है, तो वहीं अब ईशा को बहन का भी सहारा है। यह भी पढ़ें- Mithun Chakraborty के सीने में दर्द, 73 साल के दिग्गज को अस्पताल में कराया भर्ती

फैमिली कर रही ईशा को सपोर्ट

जैसे ही पति ने ईशा का हाथ छोड़ा, तो बहन अहाना ने उनका हाथ थाम लिया। अपनी बहन के हर दुख में साथ खड़ी रहती हैं अहाना देओल। जी हां, इन दिनों देओल परिवार बड़ी बेटी के घर टूटने से बेहद परेशान है। ऐसे में अब हर कोई ईशा के साथ खड़ा है। ईशा देओल इन दिनों अपनी दोनों बेटियों के साथ अपने मायके में रह रही हैं। बता दें कि बीते एक महीने से ईशा और भरत की अलग होने की खबरें आ रही थी, लेकिन अब कपल ने आपसी सहमति से ऑफिशियली इसको अनाउंस कर दिया है।

11 साल बाद अलग हो रहे हैं ईशा और भरत

बता दें कि ईशा और भरत अपनी शादी के 11 साल बाद अलग हो रहे हैं। कानूनी तौर पर बहुत जल्द दोनों का तलाक होने वाला है। जब से ईशा और भरत के अलग होने की खबरें आ रही हैं, तबसे हेमा अक्सर अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही ईशा की बहन भी उनके साथ साए की तरह रहती है। वहीं, जब से ईशा और भरत के अलग होने की खबरें आई हैं तबसे कपल को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।

भरत ने ईशा पर लगाए आरोप

कुछ लोगों का कहना है कि ईशा ने अपनी शादी खुद ही तोड़ ली, तो कुछ लोगों ने इस शादी के टूटने की वजह भरत का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया। हालांकि भरत ने भी ईशा पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने ईशा को लेकर कहा कि ईशा अक्सर मेरे साथ रहती है और जब मैं अपने दोस्तों के साथ होता हूं, तो वो बहुत ही बेचैन हो जाती है। ईशा बड़ी पजेसिव है और वो मुझे इग्नोर करके बच्चों पर ज्यादा ध्यान देती है। बता दें कि ईशा और भरत की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है। ऐसे में अब दोनों के अलग होने की खबरें ना सिर्फ उनको बल्कि फैंस को भी परेशान कर रही हैं। दोनों की दो बेटियां भी है और ऐसे में उनके अलग होने का असर उनके बच्चों पर भी पडे़गा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.