---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment LIVE: Jurassic World Rebirth का धमाकेदार ट्रेलर आउट, इस दिन थिएटर में देगी दस्तक

Entertainment LIVE: मनोरंजन जगत से निकलकर आज बहुत सारी खबरें आई हैं, जो आपका इंतजार कर रही हैं। इन खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए हम News24 का लाइव ब्लॉग लाए हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 21, 2025 10:41
entertainment Bollywood news live updates cannes film festival 2025 janhvi kapoor ishaan khatter mohanlal paresh rawal hera pheri 3
Entertainment News Live

Entertainment LIVE: नमस्कार! News 24 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट लेकर हम आपके सामने हाजिर हैं। आज की शुरुआत साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के जन्मदिन से करते हैं। मोहनलाल 65 साल के हो गए हैं। उनके अलावा यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा भी आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के 7वें दिन देश-विदेश की अन्य हस्तियों ने रेड कार्पेट पर एंट्री की। जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का डेब्यू हुआ। वहीं दूसरी ओर परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ विवाद को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल और अजय देवगन की रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। ऐसे ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें।

---विज्ञापन---

12:30 (IST) 21 May 2025
Bhool Chuk Maaf की एडवांस बुकिंग ओपन

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' के लिए एक बार फिर एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस बात की जानकारी स्टार्स ने एक पोस्ट के जरिए दी है। इससे पहले ये फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी जिसके लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हुई थी। भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया था। हालांकि अब 'भूल चूक माफ' 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

https://www.instagram.com/p/DJ5xGGwqhtt/

12:16 (IST) 21 May 2025
Janhvi Kapoor ने कान्स से शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का कान्स लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। इस दौरान उन्होंने रेड कार्पेट पर राजसी लुक को फ्लॉन्ट किया और अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी को ट्रिब्यूट दिया। अब जाह्नवी ने कान्स से अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

https://www.instagram.com/p/DJ4ymr1sUKb/?img_index=1

11:48 (IST) 21 May 2025
Jennifer Lopez पर दर्ज होगा मुकदमा

फेमस सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज पर मुकदमा दायर किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम पर हॉलीवुड पार्टी से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। बीबीसी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोटोग्राफर और उसकी पैपराजी एजेंसी ने प्रति फोटो 150 हजार डॉलर का मुआवजा मांगा है। फोटोग्राफर एडविन ब्लैंको और एजेंसी बैकग्रिड की तरफ से दावा किया गया है कि जेनिफर ने बिना परमिशन तस्वीरों को यूज किया है। एडविन ब्लैंको और बैकग्रिड ने एक्ट्रेस के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। साथ ही दो तस्वीरों के लिए कॉपीराइट क्लेम किया है।

https://www.instagram.com/p/DEc7fP5Scu8/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c2ffff10-ec01-4359-93b5-1ce0ff659951

11:30 (IST) 21 May 2025
Mission: Impossible- The Final Reckoning की कमाई में चौथे दिन गिरावट

अमेरिकन सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' को चौथे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर झटका लगा है। फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट होती जा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मिशन इम्पॉसिबल ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 44.75 हुआ है। 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' ने ओपनिंग डे पर 16.5 करोड़, दूसरे दिन 17 करोड़ और तीसरे दिन 5.75 करोड़ रुपये कमाए थे।

https://www.instagram.com/p/DIJWIoopDRZ/

11:01 (IST) 21 May 2025
Shilpa Shetty ने लाडले बेटे वियान का मनाया जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साल 2012 में बेटे वियान को जन्म दिया था। अब वह 13 साल के हो गए हैं और इसी के साथ टीन एज में एंट्री कर गए हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने वियान को 13th जन्मदिन की बधाई दी है। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो का कोलाज बनाकर एक मोंटाज शेयर किया है। इसमें उन्होंने वियान के बचपन से लेकर बड़े होने तक सारे यादगार मोमेंट्स की एक झलक दिखाई है।

https://www.instagram.com/reel/DJ4qwoCtr4v/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

10:40 (IST) 21 May 2025
Jurassic World Rebirth का धमाकेदार ट्रेलर आउट

जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी की 7वीं किस्त 'जुरासिक वर्ल्ड: रिबर्थ' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस मच अवेटेड फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बेली और महेर्शला अली मुख्य किरदार में हैं। ट्रेलर में जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन की घटनाओं के बाद की कहानी को दिखाया गया है। ये फिल्म 2 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

https://www.instagram.com/p/DJ37lhMxd8m/?hl=en

10:17 (IST) 21 May 2025
Cannes से सामने आया Aditi Rao Hydari का फर्स्ट लुक, शिमरी गाउन में लगीं ब्यूटीफुल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहला लुक सामने आया है। एक्ट्रेस को 'सेलेस्टियल ऑरा' नामक हाथ से कढ़ाई की गई शिमरी गाउन में रेड कार्पेट पर एंट्री करते हुए देखा गया। इस ड्रेस में अदिति राव हैदरी बेहद खूबसूरत नजर आईं। जाहिर है कि अदिति के अलावा जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर भी कान्स डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दोनों रेड कार्पेट पर रॉयल लुक में नजर आए हैं।

09:56 (IST) 21 May 2025
मासी Ananya Panday ने भांजे पर लुटाया प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने मासी होने का फर्ज निभाया है और नन्हें भांजे रिवर पर अपना प्यार लुटाया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेबी को सिपर की हेल्प से जूस पिला रही हैं। वहीं रिवर जूस पीने की वजह निप्पल को बड़े प्यार से चबा रहे हैं। वीडियो के साथ अनन्या ने कैप्शन दिया, 'रिवर के साथ मासी।' बता दें कि रिवर अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे और आइवर मैक्रे के बेटे हैं।

https://www.instagram.com/reel/DJ4PxV4TD7I/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c2300abc-2d9a-47a8-af35-20b19bc7eebe

09:32 (IST) 21 May 2025
सिद्धार्थ आनंद ने किया रहस्यमयी पोस्ट

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान गुरुवार, 22 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि जन्मदिन से एक दिन पहले शाहरुख खान और सुहाना खान अपनी फिल्म 'किंग' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। ऐसा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की रहस्यमयी पोस्ट को देखकर अंदजा लगाया जा रहा है। पोस्ट में सिर्फ एक शब्द लिखा है, 'कल।' इसके साथ उन्होंने बुरी नजर वाली इमोजी ड्राप की है।

09:11 (IST) 21 May 2025
अनुपमा के लाडले 'बेटे' सागर पारेख ने निशि सक्सेना संग कंफर्म किया रिलेशनशिप?

अनुपमा में समर्थ का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर सागर पारेख और निशि सक्सेना का नाम हमेशा आपस में जुड़ता रहा है। दोनों ही स्टार्स ने रूपाली गांगुली के शो में ऑनस्क्रीन पति-पत्नी का किरदार प्ले किया था। हाल ही में सागर और निशि ने 'डिनर डेट नाइट' का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया, 'अभी के अभी ये होगा यकीन ये जिंदगी मेरी होगी तेरी।' इस पोस्ट के वायरल होते ही फैंस कयास लगाने लगे हैं कि क्या सागर पारेख और निशि सक्सेना ने अपने कथित रिश्ते को कंफर्म कर दिया है?

https://www.instagram.com/reel/DJ1WaHPpuR-/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bfa44557-a8ca-4031-9b80-2090bfcd9868

08:43 (IST) 21 May 2025
Cannes 2025 के लिए बेटी संग रवाना हुईं Aishwarya Rai Bachchan

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा पिछले कई साल से कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं। इस बार भी एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर उतरने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ कान्स में शामिल होने पहुंची हैं। इस मौके पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वीडियो में ऐश्वर्या ने कोबाल्ट ब्लू कोट पहना हुआ है, जबकि आराध्या ने ब्लैक कोट पहना हुआ है।

08:25 (IST) 21 May 2025
The Bear Swason 4 का ट्रेलर रिलीज

वेब सीरीज 'द बीयर' अपने चौथे सीजन के साथ लौटने के लिए तैयार है। तीसरे सीजन को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसमें फाइनेंशियल इश्यू और रेस्टोरेंट के अस्तित्व के लिए आसन्न समय सीमा का खुलासा किया गया था। ये ड्रामा अभी खत्म नहीं हुआ है। मेकर्स ने चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 10 एपिसोड वाले 'द बीयर' सीजन 4 का प्रीमियर 25 जून को जियो हॉटस्टार पर किया जाएगा।

https://www.instagram.com/disneyplusbe/reel/DJ4s9aBhKPI/

07:52 (IST) 21 May 2025
कान्स में जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर का हुआ डेब्यू

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का डेब्यू हुआ। इस मौके पर दोनों स्टार्स ने रेड कार्पेट पर एंट्री ली। जहां जाह्नवी लाइट पिंक ड्रेस में राजकुमारी की तरह नजर आईं। वहीं ईशान खट्टर का लुक भी किसी रॉयल राजकुमार से कम नहीं लगा। दोनों स्टार्स बेहद खूबसूरत नजर आए। बता दें कि दोनों स्टार्स की फिल्म 'होमबाउंड' का प्रीमियर कान्स में हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-Cannes 2025: Janhvi Kapoor का रेड कार्पेट पर दिखा ‘राजसी लुक’, ईशान खट्टर लगे रॉयल ‘नवाब’

https://www.instagram.com/reel/DJ401L4oRDl/?utm_source=ig_embed&ig_rid=66bbacf0-55c6-453d-954e-3631be20ce14

https://www.instagram.com/

07:14 (IST) 21 May 2025
YRF के मालिक आदित्य चोपड़ा का जन्मदिन आज

यशराज फिल्म्स, स्पाई यूनिवर्स के मालिक और रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा का आज 54वां जन्मदिन है। मुंबई में जन्मे आदित्य ने 1995 में फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। ये उनकी बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी। यहीं से आदित्य चोपड़ा की गाड़ी चल पड़ी। आज वह अपने दिवंगत पिता यशराज फिल्म्स की विरासत को बहुत अच्छी तरह से आगे लेकर बढ़ रहे हैं।

06:55 (IST) 21 May 2025
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का जन्मदिन आज

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। वह 65 साल के हो गए हैं। 21 मई 1960 को केरल में जन्मे सुपरस्टार ने मलयालम फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई है। हाल ही में उन्हें 'एल 2 एम्पुरान' में देखा गया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्मों में योगदान देने के लिए मोहनलाल को 2001 में पद्मश्री और 2019 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

https://www.instagram.com/p/DIaaMEYSjJU/

First published on: May 21, 2025 06:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें