Elvish Yadav Podcast: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत ज्यादा पर्सनल रखना पसंद करते हैं। उनके अफेयर रूमर्स की चर्चा कई बार गॉसिप गलियारों में हुई है लेकिन एल्विश ने कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया। अब अपने पॉडकास्ट में एल्विश ने रिवील किया है कि वह किस हसीना से शादी करना चाहते थे? साथ ही बताया कि हालांकि अब उस एक्ट्रेस की शादी हो चुकी है और बच्चे भी हो गए हैं।
किस हसीना से करना चाहते थे शादी?
बता दें कि हाल ही में एल्विश के पॉडकास्ट 'द लिटिल अड्डा कंपनी' में प्रतीक सहजपाल शामिल हुए। इस दौरान दोनों ने फिटनेस, रिलेशनशिप से लेकर कई सारे मुद्दों पर बात की। जब एल्विश ने प्रतीक से पूछा कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन सी हैं? इस पर प्रतीक कहते हैं कि 'उन्हें आलिया भट्ट पसंद हैं। वह काफी अच्छी एक्ट्रेस हैं।' तभी एल्विश यादव कहते हैं, 'मुझे भी वो पसंद हैं लेकिन अब तो उनकी शादी हो गई। बच्चे भी हो गए हैं।'
प्रतीक सहजपाल आगे कहते हैं, 'आलिया भट्ट की शादी से हमें क्या फर्क पड़ता है? हमे कौना सा शादी करनी थी।' इस पर एल्विश कहते हैं, 'मुझे तो आलिया भट्ट से शादी करनी थी लेकिन अब उनकी हो चुकी है।' इसके बाद यूट्यूबर कहते हैं कि 'अरे यार ये टॉपिक क्यों छेड़ दिया? सॉरी रणबीर भाई।'
जब आलिया से कहा था आई लव यू
बता दें कि जिस वक्त आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 में शामिल हुई थीं। उसके कुछ समय बाद आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर Ask Me Anything सेशन रखा था। इस दौरान एक यूजर ने एक्ट्रेस से सवाल किया था कि 'एल्विश यादव के बारे में कुछ हो जाए?' इस पर आलिया ने लिखा था, 'Systummm' साथ में दो हार्ट इमोजी बनाए थे।' एक्ट्रेस के इस जवाब का स्क्रीनशॉट एल्विश यादव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया था और 3 हार्ट इमोजी बनाकर लिखा था, 'आई लव यू।'
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने बेटी Raha के लिए तैयार किया खास सरप्राइज, बोलीं- 'जब वह 15 साल...'
एल्विश यादव का वर्कफ्रंट
गौरतलब है कि एल्विश यादव इन दिनों एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस में बतौर गैंग लीडर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह कलर्स के कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' में खाना पकाने और लोगों को हंसाने का टैलेंट भी दिखा रहे हैं। वहीं प्रतीक सहजपाल के बारे में बात करें तो जल्द ही वह कथित तौर पर एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ एडिन रोज होंगी।