TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

The Traitors के किस कंटेस्टेंट को मिला राव साहब का सपोर्ट? Elvish Yadav ने पब्लिकली दिया साथ

एल्विश यादव अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस वक्त राव साहब फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। एल्विश ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 'द 'ट्रैटर्स' के एक कंटेस्टेंट को सपोर्ट किया है।

एल्विश यादव ने शेयर किया पोस्ट। image credit- instagram
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर का शो ‘द ट्रेटर्स’ इन दिनों दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं और लोगों को शो बेहद पसंद भी आ रहा है। इस बीच अब राव साहब भी शो को देख रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि एल्विश यादव ने शो के कंटेस्टेंट को सपोर्ट भी किया है। आइए जानते हैं कि एल्विश ने किसका साथ दिया है?

एल्विश ने किसे किया सपोर्ट?

दरअसल, एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। इस स्टोरी में एल्विश ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें पूरव झा और रफ्तार नजर आ रहे हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए एल्विश ने इसके कैप्शन में रफ्तार को टैग करते हुए लिखा कि यमराज को इंश्योरेंस पॉलिसी बेच रहे हो। वहीं, एल्विश ने इसके आगे पूरव झा को टैग किया और लिखा कि क्या खेला है छोटे, खूब बढ़िया, लगे रहो।

सूफी मोतीवाला का वीडियो भी किया शेयर

एल्विश यादव ने सीधा-सीधा पूरव झा को अपना पूरा सपोर्ट दिया है। इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे एल्विश ने एक और भी पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एल्विश ने कंटेंट क्रिएटर सूफी मोतीवाला का एक वीडियो शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है कि Psychic या साइड किक, जनता फैसला करेगी। वहीं, अब सोशल मीडिया पर भी ये चर्चा हो रही है कि एल्विश ने पूरव झा को सपोर्ट किया है।

शो के 6 एपिसोड आ चुके हैं

इसके साथ ही अगर करण जौहर के शो की बात करें तो शो कमाल कर रहा है और अब तक शो के 6 एपिसोड आ चुके हैं। शो में हर कोई अपने-अपने तरीके से गेम को खेल रहा है, लेकिन शो में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो दिमाग से एक-एक कदम रख रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि शो को कौन जीतेगा और कौन बनेगा शो का विनर? लेकिन कुछ भी हो लोगों को शो पसंद आ रहा है और इसके बारे में चर्चा भी हो रही है। यह भी पढ़ें- ‘होटल पहुंचने के बाद आपको….’, कहां खो गए Varun Dhawan-Ahan Shetty? वीडियो वायरल


Topics:

---विज्ञापन---