TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Elvish Yadav से पहले इन मशहूर हस्तियों पर लगे रेव पार्टी करने के आरोप, कुछ तो खा चुके जेल की हवा

Celebs Rave Party Connection: एलवीश यादव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। उनपर रेव पार्टी करने का इलज़ाम लगा है। एलवीश से पहले ये मशहूर सेलिब्रिटीज भी इन्हीं कारणों की वजह से सुर्खियां बटोर चुके हैं।

Image Credit: Instagram
Celebs Rave Party Connection: अभी बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav)को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उन पर अब नोएडा में रेव पार्टी करने का आरोप लगा है जिसके बाद अब एल्विश यादव पर FIR भी दर्ज हो गई है। इस वक्त ये मामला काफी ज्यादा गरमाया हुआ है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब किसी बड़े स्टार का नाम इस तरह की कंट्रोवर्सी में सामने आया हो। इसे पहले भी कई स्टार्स रेव पार्टी करने के चक्कर में मुसीबत में फंस चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल है। यह भी पढ़ें: Urfi Javed किस जुर्म में हुईं गिरफ्तार? वीडियो देख ट्रोलर्स बोले- ‘फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए’  

जिया मानेक

टीवी की संस्कारी गोपी बहू यानी एक्ट्रेस जिया मानेक (Giaa Manek) को साल 2012 में एक रेव पार्टी में देखा गया था। दरअसल, जब पुलिस ने मुंबई के बार में छापा मारा तो एक्ट्रेस तुरंत पुलिस से बचने के लिए वह से छिपकर निकल गईं। लेकिन वहां से बाहर निकलते हुए उस दौरान मीडिया ने एक्ट्रेस को अपने कैमरे में कैद कर लिया था। जिसकी वजह से उन्हें बाद में सफाई भी देनी पड़ी थी। जिया मानेक ने तब कहा था कि वो वहां इस बार में हुक्का पीने नहीं गई थीं उल्टा वो तो अपनी फैमिली के साथ खाना खाने के लिए पहुंची थीं।

सुजैन खान और गुरु रंधावा

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ड्रैगन फ्लाई क्लब में पुलिस की छापेमारी के दौरान सुजैन और मशहूर सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) को पार्टी से ही हिरासत में ले लिया गया था। बाद में उनपर IPC की धारा-188, 269 और 34 के तहत केस भी फाइल हुआ। हालांकि, कुछ देर की पूछताछ के बाद पुलिस को उन्हें छोड़ना पड़ा क्योंकि इनके खिलाफ उन्हें कोई सबूत नहीं मिले।   साक्षी खन्ना दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना के छोटे बेटे साक्षी (Sakshi Khanna) भी रेव पार्टी के चक्कर में मुसीबत में पड़ चुके हैं। उन्हें ऐसी पार्टी में शामिल होने और ड्रग्स लेने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। साल 2011 में कई लड़के-लड़कियां एक पार्टी में पकड़े गए थे। हैरानी की बात तो ये थी कि इस बदनाम पार्टी का हिस्सा साक्षी खन्ना भी बने हुए थे। ऐसे में उनके पिता ने काफी मुसीबत झेल कर अपने 20 साल के बेटे को जेल से बाहर निकलवाया था।

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) पर जब NCB ने अपना शिकंजा कसा था तब हर कोई चौंक उठा था। इस कपल के घर पर और साथ ही इनके प्रोडक्शन हाउस में भी रेड पड़ी थी। इस छापेमारी में भारती और हर्ष के घर से करीब 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। NCB ने जब इन दोनों से सवाल-जवाब किए तो इन्होंने ड्रग लेने की बात को कबूल किया था। मगर बाद में ये दोनों बेल पर बाहर आ गए थे। अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा अग्निहोत्री टीवी के पॉपुलर कपल अपूर्व (Apurva Agnihotri) और शिल्पा (Shilpa Saklani) को साल 2012 में एक रेव पार्टी से पकड़ा गया था। छापेमारी के बाद इनकी मेडिकल जांच करवाई गई। इस जांच में ये साफ हो गया था कि कपल ने ड्रग्स का सेवन किया है। लेकिन ये खबर बाहर आने के बाद इस जोड़ी ने कुछ और ही कहानी सुनाई थी। अपूर्व और शिल्पा ने एक प्रेस कांफ्रेंस रख अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। वो निर्दोष हैं और मीडिया में छप रही इस तरह की खबरों से उनकी इमेज खराब हो रही है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.