TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

गाने में ‘आदाब’ से लेकर रेव पार्टी तक, अब तक इन कारनामों से कॉन्ट्रोवर्सी में छाए Elvish Yadav

Elvish Yadav Controversies: ऐसा पहली बार नहीं है जब एल्विश का नाम किसी विवाद में फंसा हो। इससे पहले भी यूट्यूबर किसी न किसी कारनामे की वजह से सुर्खियों में छाए रहे।

image credit: social media
Elvish Yadav Controversies: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव अक्सर किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। बीच में खबर आई थी कि एल्विश बहुत जल्द बिग बॉस 17 में भी एंट्री लेने वाले हैं, लेकिन इससे पहले कि वह बिग बॉस 17 में पहुंच पाते अभिनेता पर रेव पार्टी में स्नेक बाइट का इस्तेमाल करने को लेकर नोएडा में एफआईआर दर्ज हो गई है। इसको लेकर एल्विश पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब एल्विश का नाम किसी विवाद में फंसा हो। इससे पहले भी यूट्यूबर किसी न किसी कारनामे की वजह से सुर्खियों में छाए रहे। तो चलिए आपको एल्विश के विवादों के बारे में बताते हैं।   यह भी पढ़ें: कोबरा के जहर का नशा, विदेशी लड़कियों संग पार्टी! मुसीबत में Bigg Boss विनर Elvish Yadav   गाने से हटाना पड़ा 'आदाब' जब एल्विश यादव का गाना 'हम तो दीवाने' रिलीज हुआ था, इसके बाद यूट्यूबर कॉन्ट्रोवर्सी में छा गए थे। दरअसल वह इस गाने में एक जगह 'आदाब' करते नजर आए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स एल्विश के खिलाफ बहुत नाराज हुए थे। इसके बाद गाने से उनको आदाब वाला सीन हटाना पड़ा था। हालांकि जब तक एल्विश इसपर गौर फरमाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब कुशा कपिल को किया रोस्ट एल्विश यादव रोस्ट के वीडियोज भी बनाते हैं। एक समय पर एल्विश यादव ने लक्ष्य चौधरी के साथ मिलकर कुशा कपिला और अन्य फेमस यूट्यूबर को रोस्ट किया था। इसके जवाब में कुशा कपिला ने इस वीडियो का जवाब भी दिया था, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए थे।   स्वरा भास्कर ने दर्ज कराई थी एफआईआर स्वरा और एल्विश के बीच 2021 में तीखी नोकझोंक हुई थी, जब उन्होंने स्वरा के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में स्वरा ने यूट्यूबर पर अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। इस संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए अभिनेत्री को पटियाला हाउस कोर्ट भी पहुंचीं थीं। स्वरा भास्कर का कहना था कि यूट्यूबर ने ना सिर्फ उनकी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के सीन को लेकर उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की, बल्कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक हैशटैग भी ट्रेंड कराए। सलमान को लेकर कही थी यह बात 2019 में जब एल्विश ने सलमान खान पर रोस्ट वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था, 'पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सलमान खान से डरती है, जब उन्होंने विवेक ओबेरॉय का करियर खा लिया तो कोई सपोर्ट में नहीं आया।'


Topics: