TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Elvish Yadav मामले में PFA कार्यकर्ता सौरव गुप्ता को समन जारी, पुलिस ने कहा- सभी सबूत सौंपें

Elvish Yadav Case: गुरुग्राम पुलिस ने पीएफए कार्यकर्ता सौरव गुप्ता को इस मामले में समन भेजा है। पुलिस ने उनके खिलाफ मौजूद सभी सबूत सौंपने के लिए कहा है।

image credit: social media
Elvish Yadav Case: सांप का जहर निकालने और उसे रेव पार्टियों में इस्तेमाल करने के मामले में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुग्राम पुलिस ने पीएफए कार्यकर्ता सौरव गुप्ता को इस मामले में समन भेजा है। पुलिस ने उनके खिलाफ मौजूद सभी सबूत सौंपने के लिए कहा है। गुरुग्राम पुलिस को 15 दिसंबर तक स्थानीय अदालत में एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) दाखिल करनी है। राहुल से किए गए थे सवाल बता दें कि सांप का जहर निकालने के मामले में मुख्य आरोपी राहुल यादव से खास तौर पर कई सवालों के जवाब लिए गए थे। दरअसल राहुल ही वह शख्स है जिसकी रिकॉर्डिंग सामने आई थी और उसमें वो एल्विश यादव को जानने की बात कर रहा था। खबरों के अनुसार राहुल इतना शातिर था कि वो सांप के जहर के लिए जब किसी से शख्स (पार्टी) से बात करता था तो सोशल मीडिया के जरिए अलग-अलग ऐप का इस्तमाल करता था। पैसों के लेनदेन के लिए अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऐप का इस्तमाल करता था। [caption id="attachment_486625" align="aligncenter" ] image credit: news 24[/caption] यह भी पढ़ें: ‘Trisha को आप पर मानहानि का केस करना चाहिए…’, अपनी चाल में उल्टा फंसे Mansoor Ali; कोर्ट ने लगाई लताड़ क्या है मामला नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ओटीटी रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज की है। बीते 3 नवंबर को वन्यजीव (संरक्षण) कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। नौ सांप हुए थे बरामद पुलिस के अनुसार आयोजन स्थल से पांच कोबरा समेत नौ सांप बरामद किए गए थे। सांप का 20 मिलीलीटर जहर भी जब्त किया गया था। दरअसल अधिक नशा करने वालों को धीरे-धीरे नशे की ऐसी लत पड़ जाती है कि उन पर दूसरा कोई नशा कम नहीं करता। ऐसे में भी सांप के जहर को नशे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, इसी मामले में पुलिस जांच कर रही है।


Topics:

---विज्ञापन---