---विज्ञापन---

Elli AvrRam की आइस स्केटिंग देख फैंस इम्प्रेस, एक्ट्रेस के टैलेंट ने मचाई धूम

Elli AvrRam Viral Video: एली अवराम का एक विडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। इस वीडियो में एली ने एनिमल के गाने पर आइस स्केटिंग करते हुए परफॉर्मेंस दी है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 29, 2023 20:21
Share :
Elli AvrRam Viral Video
Image Credit: Instagram

Elli AvrRam Viral Video: एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी खूबसूरती की वजह से अक्सर लाइमलाइट बटोर लेती हैं। उनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की बाकी हसीनाएं भी फींकी पड़ती हैं। हालांकि, जब भी वो पर्दे पर उतरती हैं तो उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पातीं। बावजूद इसके उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आती। बिग बॉस (Bigg Boss) में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस ने अब इसी बीच एक नए कारनामे से फिर से फैंस का दिल जीत लिया है। अब उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

यह भी पढ़ें: Darshan Raval ने स्टेज पर बढ़ती बदतमीजियों पर जताई चिंता, बोले- ‘आज पानी है कल…’

---विज्ञापन---

एली अवराम का वीडियो वायरल

दरअसल, इस वक्त एली अवराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद हर एक शख्स एली पर फिदा हो गया। जिस तरह से वो अपने अनोखे टैलेंट का प्रदर्शन कर रही हैं ये देखकर तो हर कोई दंग है। सामने आए इस वीडियो को खुद एली अवराम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैंस के लिए शेयर किया है। इसमें उन्हें पूरे जोश के साथ आइस स्केटिंग करते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं वो जिस नजाकत के साथ ‘एनिमल’ (Animal) के गाने पर आइस स्केटिंग करते हुए परफॉर्म कर रहीं वो वाकई तारीफ के काबिल है।

आइस स्केटिंग से जीता फैंस का दिल

न सिर्फ उनका बैलेंस और उनकी फ्लेक्सिबिलिटी लोगों का ध्यान खींच रही है बल्कि इतने मुश्किल टास्क के दौरान भी वो जो एक्सप्रेशन दे रही हैं वो भी देखने लायक है। ये एक्ट तो किसी फिल्म के सीन से भी ज्यादा मुश्किल और बेहतरीन दिखाई दे रहा है। इसके लिए एक्ट्रेस ने खुद पर कितनी मेहनत की होगी इसका अंदाजा ये वीडियो देखकर साफ लगाया जा सकता है। बता दें, इसे शेयर करते हुए एली अवराम ने कैप्शन में लिखा- ‘कोई बॉडी डबल नहीं, बस मैं बर्फ पर अपना काम कर रही हूं। पहले भी मैं मेरा नया फेवरेट गाना है। मुझे बस अपने स्टाइल में इस पर वाइब करना था। एक दिन फिगर-स्केटिंग गर्ल का रोल प्ले करने का सपना देख रही हूं। ये पैशन रियल है।’

एक्ट्रेस के टैलेंट पर फिदा हुए फैंस

अब एली अवराम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस इसे देखकर एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। सभी ने एली की तारीफों में अब पुल बांध दिए हैं। एक यूज़र ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘यह बढ़िया है ऐली! आप बहुत मल्टी टैलेंटेड हैं। आपको मुख्य भूमिका में लिया जाना चाहिए, जहां आपको अपनी अद्भुत छुपी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिले!’ एक फैन ने लिखा, ‘ऐसे ही करती रहो एली, हम जैसे लोग अपना पहला जुनून कभी नहीं भूलते। जारी रखो एली।’ तो कोई बोला, ‘मैं आपके सभी स्किल्स से बहुत इम्प्रेस्सेड हूं! आप क्या नहीं कर सकते? आप अद्भुत प्रतिभाशाली कलाकार हैं! बहुत प्रेरणादायक!’ अब ज्यादातर लोग एली अवराम के इस टैलेंट को इंस्पायरिंग बता रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 29, 2023 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें