Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Vivian Dsena ने एकता कपूर से मिलाया हाथ, क्या फिर वैम्पायर बनेगा कलर्स का लाडला?

Vivian Dsena New Show: विवियन डीसेना की टीवी पर वापसी को लेकर एक वीडियो सामने आया है। एकता कपूर के साथ मिलकर विवियन एक बार फिर फैंस के दिल जितने आ रहे हैं।

विवियन डीसेना के नए प्रोजेक्ट को लेकर मिला हिंट। (Photo Credit- Social Media)

Vivian Dsena New Show: 'बिग बॉस' के लाडले विवियन डीसेना ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। 'बिग बॉस' के बाद से जहां कंटेस्टेंट्स के पास प्रोजेक्ट्स की लाइनें लग जाती हैं, वहीं विवियन इस शो के बाद अभी तक कहीं भी नजर नहीं आए हैं। पिछले एक साल से फैंस विवियन को टीवी पर मिस कर रहे हैं। इसी बीच अब उनकी वापसी का ऐलान हो गया है। जल्द ही विवियन डीसेना टीवी पर लौटने वाले हैं और इस बात का सबूत खुद एकता कपूर ने दिया है।

एकता के साथ विवियन फिर करेंगे काम

एकता कपूर ने अब विवियन के साथ अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर एकता और विवियन का एक वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं। विवियन डीसेना जल्द ही फिर से एकता कपूर के शो में काम करते हुए नजर आएंगे। अब ये प्रोजेक्ट क्या होगा? इसे लेकर भी एकता कपूर और विवियन डीसेना ने अपने नए वीडियो में हिंट दिया है। इन दोनों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया है।

---विज्ञापन---

सांप नहीं चमगादड़ से जुड़ा है प्रोजेक्ट

वीडियो में नजर आ रहा है कि विवियन डीसेना काम के सिलसिले में एकता कपूर के ऑफिस में बैठे हुए हैं। उनसे एकता कपूर पूछती हैं कि हम क्या कर रहे हैं? क्या हम लोग सांपों के साथ कुछ कर रहे हैं? इसके जवाब में एक्टर ना कहते हैं। यानी एकता कपूर और विवियन डीसेना ने कन्फर्म कर दिया है कि उनका नया प्रोजेक्ट 'नागिन' तो नहीं होगा। इसके बाद एकता पूछती हैं कि क्या ये चमगादड़ से जुड़ा है? तो विवियन जवाब में कहते हैं कि अंदाजा काफी करीब है।

---विज्ञापन---

https://videopress.com/v/ugjuogEX?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true

यह भी पढ़ें: क्या 120 Bahadur की शूटिंग के दौरान Eijaz Khan को आया था हार्ट अटैक? एक्टर ने किया खुलासा

फैंस हिंट के बाद हुए एक्साइटेड

अब इन दोनों ने फैंस को इस वीडियो के साथ सस्पेंस में छोड़ दिया है कि इनका नया प्रोजेक्ट क्या होगा? अब लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि 'नागिन' में नहीं बल्कि विवियन डीसेना 'प्यार की एक कहानी' के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। इसी शो से विवियन को टीवी पर पहचान मिली थी और उस शो में एक्टर वैम्पायर बने हुए नजर आए थे। उस शो में भी चमगादड़ थे और अब इस वीडियो के बाद फैंस नए प्रोजेक्ट को विवियन के पुराने शो से जोड़ रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---