---विज्ञापन---

Eijaz Khan और Pavitra Punia के बीच हुई अनबन, 3 साल के रिलेशनशिप के बाद टूट गया रिश्ता?

Eijaz Khan Pavitra Punia Breakup: टीवी के मशहूर कपल एजाज खान और पवित्रा पुनिया के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि इन दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 13, 2023 14:03
Share :
Eijaz Khan Pavitra Punia Breakup
Image Credit: Instagram

Eijaz Khan Pavitra Punia Breakup: बिग बॉस (Bigg Boss) के पॉपुलर कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) का हाल ही में ब्रेकअप हुआ है। अभी फैंस इस सदमे से ही उभर नहीं पाए हैं कि इसी बीच अब बिग बॉस के दूसरे कपल को लेकर भी मायूस कर देने वाली खबर सामने आ गई है। अब एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के रिश्ते में भी दरार की रूमर्स उड़ रही हैं। इन दोनों को रियलिटी शो में प्यार हुआ था जिसके बाद एजाज- पवित्रा के साथ रिलेशनशिप में आए थे।

यह भी पढ़ें: Animal Park में Ranbir संग साउथ की यह हसीना करेंगी रोमांस! इंटरनेट पर मशहूर हैं इनकी बोल्डनेस के चर्चे

---विज्ञापन---

एजाज और पवित्रा का हुआ ब्रेकअप?

इस पॉपुलर कपल ने अपने रिश्ते को नाम देते हुए सगाई भी कर ली और अब काफी समय से फैंस इनके शादी के बंधन में बंधने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब सोशल मीडिया पर इनके ब्रेकअप की अफवाहें उड़ने लगी हैं। 3 साल तक एक खुशहाल रिलेशनशिप में रहने के बाद अब ऐसी रूमर्स है कि कपल के रिश्ते में तनाव बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अभी ये दोनों लिव इन में ही रह रहे हैं और इनका ब्रेकअप नहीं हुआ है। लेकिन दोनों के बीच कई मनमुटाव पैदा हो चुके हैं और इस वक्त ये दोनों अपना रिश्ता सुधारने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CkJR2BEhDEa/?hl=en&img_index=4

---विज्ञापन---

क्या है सच्चाई?

लेकिन इनके बीच खटास आ चुकी है और हो सकता है कि अगर सभी कोशिशों के बाद जल्द ही सब ठीक नहीं हुआ तो कपल हमेशा के लिए अलग होने का फैसला ले ले। वैसे इन प्रोब्लेम्स से पहले कपल अपनी शादी भी प्लान कर रहे थे। खुद एजाज ने मीडिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वो किस तरह पवित्रा पुनिया संग शादी रचाना चाहते हैं। कहा तो ये भी जा रहा था कि साल 2023 में ही ये कपल शादी कर लेगा। लेकिन अब इन अफवाहों ने फैंस को भी टेंशन में डाल दिया है। हालांकि, अभी तक न तो पवित्रा पुनिया और न ही एजाज खान ने अपने ब्रेकअप की खबरों पर कोई बयान दिया है।

https://www.instagram.com/p/CuXU569BtPd/?hl=en&img_index=1

सोशल मीडिया पर बढ़ी दूरी

ऐसे में कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। लेकिन सोशल मीडिया पर इनके बीच दुरी देखने को मिल रहे है। हमेशा एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आने वाली इस जोड़ी में काफी समय से केमिस्ट्री गायब है। अगर आप ध्यान से देखें तो आपको नजर आएगा कि पवित्रा पिछले कुछ दिनों से एजाज खान के साथ कोई पोस्ट भी शेयर नहीं कर रहीं। ऐसे में इनके बीच आई दरार का शक फैंस के मन में और भी गहरा हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 13, 2023 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें