---विज्ञापन---

शाहरुख खान की Dunki देख आ जाएगी Veer-Zaara की याद, इमोशन के समंदर में गोते खाएंगे आप

Dunki & Veer-Zaara Connection: डंकी में शाहरुख खान का वही रोमांटिक अंदाज और चार्म देखने को मिला है जो आज से 20 साल पहले हुआ करता था। जिसने भी शाहरुख खान की डंकी देखी है उसे इसमें सिर्फ डंकी ही नहीं बल्कि शाहरुख की 19 साल पुरानी एक और रोमांटिक फिल्म की झलक देखने को मिली है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 25, 2023 17:27
Share :
Dunki & Veer-Zaara
image credit: social media

निधि पाल, नई दिल्ली

Dunki & Veer-Zaara Connection: एक के बाद ड्रॉप देने के बाद शाहरुख खान ने फैंस के बीच में डंकी का जबरदस्त बज बनाया कि हर कोई उनको हार्डी के रूप में ही देखने लगा। किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान के फैंस ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद उनकी साल की तीसरी बड़ी फिल्म ‘डंकी’ का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार फिल्म रिलीज हो गई है। पर्दे पर किंग खान का रोमांस देखने के लिए उनके फैंस काफी बेचैन हैं। कुछ ने फिल्म देख ली है तो कुछ के लिए ‘पिक्चर अभी बाकी है।’ मैं उनमें से हूं जिसने शाहरुख की फिल्म को पहले दिन ही देख लिया और इसका खुमार मेरे दिल और दिमाग पर ऐसा छाया जो कि अभी तक उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है।

डंकी में दिखी शाहरुख की 19 साल पुरानी झलक

---विज्ञापन---

दरअसल शाहरुख खान की फिल्म केवल एक फिल्म मात्र नहीं बल्कि उनके फैंस के लिए जज्बात होती है, जिसे देखने के बाद लोग हंसते हैं, रोते हैं और रोमांस करना सीखते हैं। पहली बार जब राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान ने एकसाथ कोई फिल्म बनाई तो उसमें शाहरुख खान वैसे ही दिखे जैसा उनके फैंस किंग को देखना पसंद करते हैं। वही रोमांटिक अंदाज और वही चार्म जो आज से 20 साल पहले हुआ करता था। जिसने भी शाहरुख खान की डंकी देखी है उसे इसमें सिर्फ डंकी ही नहीं बल्कि शाहरुख की 19 साल पुरानी एक और रोमांटिक फिल्म की झलक देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें: ये सात चीजें Dunki को बनाती हैं खास, अगर मिस नहीं करना है किंग खान का चार्म तो फटाफट बुक कर लें टिकट

---विज्ञापन---

डंकी का वीर-जारा कनेक्शन

डंकी का वह सीन जब 25 साल के बाद मनु रंधावा (तापसी पन्नू), बुग्गू (विक्रम कोच्चर) और बल्ली (अनिल ग्रोवर) के साथ दुबई आती है। उस वक्त हर्डी (शाहरुख), मनु (तापसी) को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचता है। उस वक्त दोनों बहुत साल के बाद मिलते हैं तो अनायास ही वीर-जारा का वह कोर्टरूम सीन याद आ जाता है जब वीर (शाहरुख) अपनी जारा (प्रीति जिंटा) से 25 साल के बाद कोर्ट में मिलता है। कोर्ट के बाहर दोनों कुछ देर बैठते हैं, तेज बारिश होती है और वीर और अपनी जारा के एक पैर में वही पायल पहनाता है जो 25 साल पहले वीर के पास छूट जाती है। दोनों ही फिल्मों का यह सीन बहुत ही रोमांटिक है।

https://www.instagram.com/reel/C1M46FNtQyP/?igsh=MXJhZnhjcDU5bDcyNQ==

बोर नहीं करेगी फिल्म

डंकी फिल्म की सबसे खास बात यह है कि राजकुमार हिरानी ने इसे दर्शकों के सामने इतनी संजीदगी के साथ पेश किया है कि आप एक मिनट के लिए भी बोर नहीं होते हैं। इस फिल्म में भी कई गाने हैं, लेकिन उसे हर एक सीन से जोड़कर करके पेश किया गया है, जो ऑडियंस को फिल्म से जोड़ने में काफी मददगार साबित होता है। कुल मिलाकर शाहरुख और राजकुमार हिरानी की जोड़ी ने पर्दे पर जबरदस्त कमाल दिखाया है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Dec 25, 2023 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें