TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘Dunki’ से लेकर ‘Salaar’ तक… इस साल के आखिर में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी ये छह बड़ी फिल्में

Box Office Big Clash December 2023: इस साल 2023 की शुरुआत शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ (Pathaan) की रिलीज के साथ हुई थी। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा माच गिया था। वहीं अब साल का अंत भी काफी खास होने वाले हैं। इस साल के आखिर में यानी दिसंबर […]

Box Office Big Clash December 2023
Box Office Big Clash December 2023: इस साल 2023 की शुरुआत शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) की रिलीज के साथ हुई थी। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा माच गिया था। वहीं अब साल का अंत भी काफी खास होने वाले हैं। इस साल के आखिर में यानी दिसंबर के महीने में सिनेमाघरों में काफी रौनक रहने वाली है। जी हां... इस साल के आखिर के महीने में कई फिल्में एक साथ रिलीज होने वाला है, जिसके बाद तगड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक ही दिन साथ रिलीज होने वाली हैं।

Tiger 3

सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का नाम भी लिस्ट में शामिल है। हालांकि, उनका किसी फिल्म के साथ क्लैश नहीं हैं, लेकिन इस साल के अंत में सलमान की फिल्म बड़ तड़का लगाएगी। फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं। इसके रिलीज होने के बाद दिसंबर में कई फिल्मों के बीच बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। [caption id="" align="alignnone" ] Animal Vs Sam Bahadur - 1 December[/caption]  यह भी पढ़ें: लेजर फेशियल से बुरी तरह झुलसा TV Host का चेहरा, Photo देख कभी नहीं करें ऐसी गलती

Animal Vs Sam Bahadur - 1 December

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), बॉबी देओल (Bobby Deol) और अनिल कपूर (Anil Sharma) की फिल्म 'एनिमल' की रिलीज डेट 1 दिसंबर को तय की गई है। वहीं इस फिल्म के साथ ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'सैम बहादुर' भी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। [caption id="" align="alignnone" ] Merry Christmas vs Yodha - 8th December[/caption]

Merry Christmas vs Yodha - 8th December

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की अपकमिंग फिल्म 'मैरी क्रिसमस' भी 8 दिसंबर को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म 'योद्धा' से क्लैश होगी। फैंस दोनों फिल्मों के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं। अब देखना ये है कि दोनों फिल्मों कौन आगे निकलता है और कौन पीछे रहता है। [caption id="" align="alignnone" ] Dunki vs Salaar - 22 December[/caption]

Dunki vs Salaar - 22 December

इस की सबसे बड़ी टक्कर 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगी, जो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘डंकी’ और प्रभास (Prabhas) की ‘सालार’ की बीच होगा। दोनों फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात ये है इन दोनों फिल्मों को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।


Topics:

---विज्ञापन---