TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर Dunki का कब्जा, 400 करोड़ से चंद कदम दूर Salaar, जानें टोटल कमाई

Dunki Day 19-Salaar Day 18 Box Office Collection (early estimates): बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' और 'सालार' ने अभी भी कब्जा किया हुआ है।

Dunki और Salaar की कमाई, फोटो आभार- सोशल मीडिया
Dunki Day 19-Salaar Day 18 Box Office Collection (early estimates): इन दिनों सिनेमघरों में शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' और प्रभास की फिल्म 'सालार' ने अपना कब्जा किया हुआ है। दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आ रही है। वहीं, अब इन दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इन दोनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है? यह भी पढ़ें- ‘बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं, इसे फिल्म इवेंट मत बनाओ’, पैप्स पर भड़के Saif Ali Khan

Dunki ने 19वें दिन किया इतना कलेक्शन

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की कमाई की बात करें तो Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार (शुरुआती अनुमान), इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 19वें दिन 1.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि अभी ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें कुछ बदलाव हो सकता है। इसी के साथ 'डंकी' की कुल कमाई 218.17 करोड़ रुपये हो जाएगी।

Salaar ने 18वें दिन की इतनी कमाई

प्रभास की 'सालार' ने अपनी रिलीज के 18वें दिन (शुरुआती अनुमान) लगभग 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये अभी शुरुआती नंबर है और इसमें फेरबदल संभव है। इसी के साथ रिबेल स्टार की इस फिल्म की टोटल कमाई 395.50 करोड़ रुपये हो जाएगी।

Dunki और Salaar में हुआ टकराव

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इन दोंनो फिल्मों में जबरदस्त टकराव हुआ था। दोनों ही फिल्में कमाई के मामले में अपने पैर जमाए हुए है। फैंस में भी रिलीज से पहले ही इन्हें लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा था। हालांकि बीते साल 2023 में शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी तीन फिल्मों से खूब नोट छापे हैं। किंग खान की पठान, जवान और डंकी सुपरहिट फिल्में रही हैं। वहीं. प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' भी बीते साल 2023 में आई। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुछ खास जलवा देखने को नहीं मिला। वहीं, अब उनकी फिल्म सालार खूब कमाई कर रही है।


Topics:

---विज्ञापन---