TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

200 करोड़ से चंद कदम दूर Dunki, तो Salaar भी जल्द करेगी 400 करोड़ क्लब में एंट्री

Dunki Day 12-Salaar Day 11 Box Office Collection (early estimates): 'डंकी' और 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाए हुए है।

instagram
Dunki Day 12-Salaar Day 11 Box Office Collection (early estimates): शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। साथ ही प्रभास की 'सालार' ने भी टिकट खिड़की पर अपने पैर जमा रखे है। दोनों फिल्में बेहद शानदार कमाई कर रही है। इस बीच अब 'डंकी' की 12वें और 'सालार' की 11वें दिन की कमाई के आंकड़े जान लेते हैं। यह भी पढ़ें- वक्त निकाल OTT पर देखें Kho Gaye Hum Kahan, आज की जनरेशन को देती है कई सीख

Dunki-Salaar का कलेक्शन

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की 12वें दिन की कमाई की बात करें तो Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार (शुरूआती अनुमान) किंग खान की इस फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ इस फिल्म की कुल कमाई 196.97 करोड़ रुपये हो जाएगी। वहीं, प्रभास की 'सालार' की बात करें तो रिबेल स्टार की नई फिल्म ने अपनी रिलीज के 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 15.50 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान) की कमाई की है। इसी के साथ 'सालार' की कुल कमाई 360.77 करोड़ रुपये हो जाएगी।

सालार और डंकी में हुआ जबरदस्त टकराव

बता दें कि सालार और डंकी की रिलीज में महज एक दिन का अंतर था। इसके बावजूद शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' हिंदी बेल्ट में प्रभास की 'सालार' को जमकर टक्कर दे रही है। वहीं, अगर दोनों फिल्मों की अब तक की कमाई की बात करें तो अपने ओपनिंग डे से ही दोनों फिल्में शानदार कमाई कर रही है।

Dunki ने 12 दिनों में की इतनी कमाई

शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने अपनी रिलीज के पहले दिन 29.2 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 20.12 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 25.61 करोड़ रुपये, चौथे दिन 30.7 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 24.32 करोड़ रुपये, 6वें दिन 11.56 करोड़ रुपये, 7वें दिन 10.5 करोड़ रुपये, 8वें दिन 8.21 करोड़ रुपये, 9वें दिन 7 करोड़ रुपये, 10वें दिन 9 करोड़ रुपये, 11वें दिन 11.5 करोड़ रुपये और 12वें दिन 9.25 करोड़ रुपये (शुरूआती अनुमान) का कलेक्शन किया है।

Salaar ने 11 दिनों में छापे इतने नोट

प्रभास की 'सालार' ने पहले दिन (सभी भाषाओं) में 90.7 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 56.35 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 62.05 करोड़ रुपये, चौथे दिन 46.3 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 24.9 करोड़ रुपये, 6वें दिन 15.6 करोड़ रुपये, 7वें दिन 12.1 करोड़ रुपये, 8वें दिन 9.62 करोड़ रुपये, 9वें दिन 12.55 करोड़ रुपये, 10वें दिन 15.1 करोड़ रुपये और 11वें दिन 15.50 करोड़ रुपये (शुरूआती अनुमान) की कमाई की है।


Topics:

---विज्ञापन---