TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

30 करोड़ था बजट, कमा डाले 101 करोड़… वो फिल्म, जिसके प्रोड्यूसर ने नहीं रखा प्रॉफिट

Lokah Chapter 1: Chandra: आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका बजट सिर्फ 30 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आने के बाद इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

Lokah Chapter 1: Chandra. image credit- instagram

Lokah Chapter 1: Chandra: ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ में भी कई ऐसी फिल्में बनती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका बजट सिर्फ 30 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आने के बाद इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में… साथ ही ये भी कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने इसे लेकर क्या खास ऐलान किया था?

'लोका चैप्टर वन'

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि 'लोका चैप्टर वन' है। जी हां, फिल्म 'लोका चैप्टर वन' ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही कमाल कर दिया था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर दुलकर सलमान हैं, जिन्होंने फिल्म के प्रॉफिट को लेकर खास ऐलान किया था। फिल्म की सक्सेस के बाद दुलकर ने ऐलान किया था कि वो फिल्म के प्रॉफिट को इसकी टीम के साथ शेयर करेंगे।

---विज्ञापन---

क्या बोले थे दुलकर?

दुलकर ने कहा था कि जब हर इंसान बेहद मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करता है, तो उनको भी उनकी मेहनत का फल मिलना चाहिए। उन्होंने कहा था कि ये सिर्फ मेरी जीत नहीं है बल्कि सबकी जीत है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। जैसे ही ये खबर सामने आई थी, तो सभी बेहद खुश हो गए थे और लोगों ने दुलकर की खूब तारीफ की थी।

---विज्ञापन---

लोगों ने बताया था लीडर

उस दौरान लोगों ने दुलकर को ना सिर्फ एक्टर बल्कि एक लीडर कहा था। लोगों का कहना था कि बहुत कम लोग होते हैं, जो इस तरह के फैसले लेते हैं। दुलकर सलमान की बात करें तो दुलकर ने हमेशा ही अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीता है और दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। दुलकर की फिल्मों के लिए लोगों में अलग ही क्रेज भी देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें- Alok Nath ही नहीं बेटा भी फंस चुका है कानूनी शिकंजे में, अभिनेता की टूट चुकी आदर्श पिता की इमेज


Topics: