TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

मशहूर सिंगर Dua Lipa पर चढ़ा भगवा रंग का खुमार, इंडिया में ऐसे कर रहीं New Year का वेलकम

Dua Lipa, New Year 2024: दुआ लीपा इस बार भारत में रहकर नए साल का वेलकम कर रही है। सिंगर ने एक लेटेस्ट पोस्ट में इसकी झलक दिखाई है।

instagram
Dua Lipa, New Year 2024: मशूहर इंटरनेशनल सिंगर दुआ लीपा इन दिनों भारत में छुट्टियां मनाने आई हुई हैं। दुआ ने अपने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें वो एजॉय करती नजर आ रही है। इस साल दुआ इंडिया में रह कर नए साल का वेलकम कर रही है। सोशल मीडिया पर सिंगर का लेटेस्ट पोस्ट आते ही छा गया। साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- ‘लोगों ने धोखेबाज…’, Kho Gaye Hum Kahan को मिली तारीफ, तो छलका Siddhant Chaturvedi का दर्द

Dua Lipa पर चढ़ा भगवा रंग का खुमार

दुआ ने अपने इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सिंगर ने कई फोटोज साझा की है, जिनमें वो खूब मस्ती करती नजर आ रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए दुआ ने अपने कैप्शन में लिखा है कि इस साल में इंडिया में अपना साल खत्म कर रही हूं और इसके लिए मैं खुद को बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। दुआ ने आगे लिखा कि यहां के लोग बहुत ही शानदार है और उन्होंने मुझे प्यार, दयालुता, आतिथ्य और उदारता दिखाई है, जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं।

यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

दुआ ने कैप्शन में आगे लिखा कि यहां रहकर मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। आने वाले साल के लिए तैयार हूं यहां बहुत ही मजा आ रहा है। दुआ के इस पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि बाहर के लोग हमारी संस्कृति को अपना रहे हैं, लेकिन हमारे यहां के कुछ लोग इसको भूलते जा रहे हैं।

मशहूर इंटरनेशनल सिंगर है दुआ लीपा

दूसरे यूजर ने लिखा कि ये दुनिया का सबसे महान देश है। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि उन्होंने अपने हाथ में जो कलावा पहना है वो बहुत ही खूबसूरत है। इस तरह के कमेंट्स कर अब यूजर सिंगर के पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि दुआ लीपा एक मशहूर इंटरनेशनल सिंगर है, जो इंटरनेट पर अक्सर छाई रहती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.