---विज्ञापन---

Khatron Ke Khiladi में भिड़ेंगी 2 मशहूर बेस्ट फ्रेंड्स! दोस्ती और टास्क के बीच मिलेगा मसाला

Khatron Ke Khiladi 14 Contestant: 'खतरों के खिलाड़ी 14' में अब कौन शामिल हो सकते हैं वो नाम रिवील हुए हैं। इस बार शो में टीवी की दो बहुओं को अप्रोच किया गया है जो बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं। इस शो में अब कौन-सी एक्ट्रेसेस धमाका करने वाली हैं चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: May 6, 2024 15:07
Share :
Khatron Ke Khiladi 14 Contestant
Khatron Ke Khiladi 14 Contestant

Khatron Ke Khiladi 14 Contestant: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी‘ (Khatron Ke Khiladi) का जल्द ही नया सीजन आने वाला है। इस शो के लिए फैंस भी बेताब बैठे हैं। हर साल इस शो में टीवी और बॉलीवुड जगत के कई मशहूर सितारे खतरनाक स्टंट परफॉर्म करते नजर आते हैं। कई बार तो उनके ऐसे-ऐसे डर दुनिया के सामने आ जाते हैं जिनके बारे में कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। वहीं, अपने पसंदीदा कलाकारों को यूं खतरों से खेलते देखना फैंस को काफी पसंद आता है। ऐसे में जल्द ही फैंस को एक बार फिर ये सब देखने का मौका मिलने वाला है।

किन 2 बेस्ट फ्रेंड्स को किया गया अप्रोच?

---विज्ञापन---

इसी बीच अब ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो में दो बेस्ट फ्रेंड्स नजर आने वाली हैं। इन दोनों की दोस्ती सालों पुरानी है और सोशल मीडिया पर आपको अक्सर इनका रिश्ता देखने को मिलता है। वहीं, अब असली परीक्षा तो इनकी शो में होगी जब ये दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी। दरअसल, जब शो में टास्क आएगा तो इन्हें न चाहते हुए भी एक-दूसरे से मुकाबला करना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं अब वो दोनों कौन हैं जो धर्म संकट में पड़ सकती हैं।

सनाया के पति भी बन सकते हैं शो का हिस्सा!

खबरों की मानें तो, अब एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) और सनाया ईरानी (Sanaya Irani) के नाम शो के लिए सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि दृष्टि को रोहित शेट्टी के इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। इतना ही नहीं ये भी सुनने को मिला है कि एक्ट्रेस और मेकर्स के बीच फिलहाल बातचीत चल रही है। वहीं, सनाया ईरानी को लेकर भी ऐसा ही कहा जा रहा है और तो और सनाया के पति मोहित सहगल (Mohit Sehgal) भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Urfi Javed ने दिखाया अंडे का फंडा, ट्रोलर्स बोले ‘किसी से टकरा मत जाना नहीं तो…’

क्या शो में शामिल होंगे ये स्टार्स?

हालांकि, अभी तक इनमें से किसी के भी नाम पर मुहर नहीं लगी है। न तो दृष्टि धामी और न ही सनाया ईरानी के नाम पर मेकर्स ने कोई स्टाम्प लगाया है। ऐसे में अभी भी सस्पेंस बरकरार है कि ये दोनों शो में नजर आती हैं या नहीं। वैसे अगर इन दोनों को शो में देखने का मौका मिला तो फैंस खुशी से झूम उठेंगे। इन दोनों को साथ में देखना काफी मजेदार होगा। खैर अभी तो देखना होगा कि ये एक्ट्रेसेस शो के लिए हामी भरती हैं या नहीं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 06, 2024 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें