सिनेमा जगत की चकाचौंध में ढेरों लोग सपने सजाए आते हैं. इसमें कई कलाकार अपनी मेहनत से किस्मत को चमका ले जाते हैं तो कुछ लाइमलाइट में आ तो जाते हैं लेकिन फिर कुछ समय के बाद स्क्रीन से गायब हो जाते हैं. इसके पीछे कई वजहें होती हैं, कोई पर्सनल लाइफ की वजह से तो कोई कास्टिंग काउच जैसी चीजों की वजह से एक्टिंग से दूरियां बना लेता है. ऐसे अक्सर एक्ट्रेसेस के साथ हुआ भी है कि उन्होंने इस गंभीर समस्या की वजह से करियर छोड़ दिया और आज गुमनाम जिंदगी जी रही हैं. ऐसे में आज आपको फिल्म 'ये दिल आशिकाना' की एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं.
दरअसल, 'ये दिल आशिकाना' साल 2002 में आई थी, जिसमें करन और पूजा की लव स्टोरी देखने के लिए मिली थी. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था. इन दोनों कैरेक्टर्स को करन नाथ और जिविधा शर्मा ने प्ले किया था. जिविधा ने इस फिल्म के जरिए ना केवल अपनी एक्टिंग बल्कि लुक्स और सिजलिंग अवतार तक से लाइमलाइट चुरा ली थी. उन्होंने रातों रात पॉपुलैरिटी हासिल की थी. लेकिन, कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वह स्क्रीन से गायब हो गई थीं. इसकी वजह उन्होंने कास्टिंग काउच को बताया था और कहा था कि उन्होंने कॉम्प्रोमाइज करने से इनकार कर दिया था.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला
---विज्ञापन---
काम के बदले हुई थी गंदी डिमांड
जिविधा शर्मा को जब 23 साल बाद देखा गया तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया था. लेकिन वह आज भी पहले की ही तरह ग्लैमर्स हैं. एक्ट्रेस ने एक बार द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया था कि 'ये दिल आशिकाना' के बाद उन्होंने हर डायरेक्टर से मुलाकात की थी. फिल्म सिल्वर जुबली थी. इस फिल्म के बाद उनसे सब मिलना चाहते थे. साथ काम करना चाहते थे. इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था और बताया था कि इसके बाद उनके लिए काम करना आसान नहीं था. सभी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स से मिलीं लेकिन उनका मानना था कि कॉम्प्रोमाइज नहीं करना उनके लिए रुकावट बन गया. वह ये सब नहीं कर सकती थीं.
यह भी पढ़ें: ये है भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म, फौजी बने खेसारी लाल ने की थी छप्परफाड़ कमाई, मिले 30 मिलियन व्यूज
अननैचुरल फिजिकल होने की कोशिश की- जिविधा शर्मा
जिविधा शर्मा का कहना था कि वह 24/7 काम कर सकती हैं. जो परफॉर्म करवाना है वह करवाया जा सकता है. वह सबकुछ करने का राजी थीं लेकिन, कॉम्प्रोमाइज नहीं करने के लिए राजी थीं. उन्होंने बताया था कि उस समय वह जिनसे मिली थीं सभी नहीं कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था. इतना ही नहीं, अभिनेत्री ने बताया था कि शुरू में उन्हें एक-दो बार इसके बारे में समझ नहीं आया था लेकिन जब वह लोगों से मिली तो कुछ-कुछ लोगों ने उनके साथ अननैचुरल फिजिकल होने की कोशिश तक की.
'ये दिल आशिकाना' का वीडियो
कहां हैं 'ये दिल आशिकाना' की जिविधा शर्मा?
आपको बता दें कि जिविधा शर्मा ने अपने करियर में 'ये दिल आशिकाना' से पहले 'ताल' जैसी फिल्म से डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय की बहन की भूमिका प्ले की थी. उन्होंने हिंदी के साथ पंजाबी और साउथ की फिल्मों में भी किस्मत आजमाया था. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में जिविधा ने साल 2009 में फिल्म 'मिनी पंजाब' से डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने 'तुम बिन जाऊं कहां' और 'जमीं से आसमां तक' जैसे टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: कोर्ट मैरिज करना चाहती थीं अविका गौर, पैसों के लिए टीवी पर रचाई शादी, मनीषा रानी बोलीं- ‘मैं 10 बार कर लूंगी’
फिलहाल, अगर बात की जाए कि जिविधा कहां हैं? तो बताया जाता है कि वह मुंबई में ही हैं और एक फिल्म निर्माता और कंटेस्टेंट इंजीनियर्स नाम की फर्म में बिजनेस हेड का काम कर रही हैं. हालांकि, इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं है.