Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

पिता ने डांटा तो 5 साल की उम्र में छोड़ा था घर, इस फिल्म से बनी थी ‘नेशनल क्रश’

Bollywood Actress Diya Mirza: हर दिन किसी न किसी बॉलीवुड स्टार के बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें देख एक बार पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। इसी बीच एक ऐसी ही बच्ची की फोटो सोशल मीडिया से तेजी से वायरल हो रही है, जिसको देखने के बाद अंदाजा […]

Bollywood Actress Diya Mirza
Bollywood Actress Diya Mirza: हर दिन किसी न किसी बॉलीवुड स्टार के बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें देख एक बार पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। इसी बीच एक ऐसी ही बच्ची की फोटो सोशल मीडिया से तेजी से वायरल हो रही है, जिसको देखने के बाद अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आखिर फोटो में नजर आने वाली ये छोटी बच्ची कौन है। इस बच्ची का खास बात ये है कि आज के समय पर ये बच्ची बॉलीवुड की एक बड़ी स्टार बन चुकी है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस बच्ची ने पिता की डांट से नाराज हो कर 5 साल की उम्र में घर छोड़ा था। आज के समय में इस बच्ची के पास जो आज बॉलीवुड (Bollywood Actress) की एक जानी-मानी स्टार बन चुकी हैं के पास दौलत-शोहरत की कोई कमी नहीं है। ये बच्ची अपनी एक फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं। ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली खूबसूरत दीया मिर्जा (Diya Mirza) है। यह भी पढ़ें: Gadar 2 की OTT रिलीज पर आया बड़ा अपडेट, निर्देशक ने बताया कब खत्म होगा फैंस का इंतजार

पिता की डांस से नाराज होकर Diya Mirza ने छोड़ दिया था घर 

दरअसल, एक बार दीया (Bollywood Actress) के पिता ने किसी गलती के चलते उनको डांट लगा दी थी, जिसके बाद दीया गुस्से में घर छोड़कर अपने रिश्तेदारों के घर चली गई थी। इसके बाद उनके घरवालों ने जब उनको खोजा तो पता चला वो अपने रिश्तेदारों के घर है, जिसके बाद उनके पिता ने दीया (Diya Mirza) से वादा किया कि वो आज के बाद उनको कभी नहीं डांटेंगे, जिसके बाद वो अपने पिता के साथ घर लौंटी।

'रहना है तेरे दिल में' से बनी रातों-रात स्टार

मिस एशिया पेसिफिक रह चुकीं दीया मिर्जा (Diya Mirza) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में रिलीज हुई आर माधवन (R. Madhavan) की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) से की थी। इसी फिल्म से वो रातों-रात स्टार बन गईं, जिसके बाद उन्होंने 'नाम गुम जाएगा', 'दीवानापन', 'तुमको न भूल पाएंगे', 'दम', 'परिणीता', 'लगे रहो मुन्नाभाई' और 'संजू' जैसी हिट फिल्मों नजर आ चुकी हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.