TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

मुस्लिम होकर हिंदुओं जैसे दिवाली मनाते हैं Celebs, लिस्ट में Shahrukh से Sara तक कई शामिल

Muslim Celebs Celebrate Diwali: खुशियां और रोशनी के इस त्योहार को मुस्लिम सितारे भी हिंदुओं की तरीके से मनाते हैं। तो चलिए आपको उन सेलेब्स के बारे में बताते हैं।

image credit: social media
Muslim Celebs Celebrate Diwali: दिवाली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में सभी जगह इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। आम से लेकर खास तक हर कोई हर कोई इसको लेकर खास तरीके मनाने की कोशिश में लगा हुआ है। खुशियां और रोशनी के इस त्योहार को मुस्लिम सितारे (Muslim Celebs Celebrate Diwali)भी हिंदुओं की तरीके से मनाते हैं। वह खुशी-खुशी इस त्योहार में शामिल होते हैं, तो चलिए आपको उन सेलेब्स के बारे में बताते हैं। शाहरुख खान इस लिस्ट में पहला नाम शाहरुख खान का है। शाहरुख ऐसे अभिनेता हैं, जो कि हर त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं। होली, ईद, गणेश चतुर्थी और दिवाली सभी त्योहार खूबसूरती से मनाए जाते हैं। शाहरुख खान की दिवाली पार्टी भी बहुत मशहूर है। सारा अली खान सारा अली खान बहुत धार्मिक हैं। वह अपनी मां के साथ दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाती हैं, साथ ही बॉलीवुड की हर दिवाली पार्टी में भी सारा जरूर शामिल होती हैं। https://www.instagram.com/p/CzRsnaQyDWr/?hl=en यह भी पढ़ें: Diwali पर पटाखे न जलाने का ज्ञान देना Celebs को पड़ा भारी, अपनी हरकतों से जमकर हुए ट्रोल आमिर खान हर साल आमिर खान के घर पर भी दिवाली पार्टी का आयोजन होता है। उनकी दीवली पार्टी में बॉलीवुड के बड़े से बड़े कलाकार नजर आते हैं। इस दौरान आमिर भारतीय परिधान में नजर आते हैं। सैफ अली खान सैफ अली खान हर साल दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं। उनकी दिवाली पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है। सलमान खान सलमान के घर दिवाली का शानदार जश्न मनता है। इस दौरान वह घर पर खाने का कार्यक्रम रखते हैं जिसमें उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी शामिल होते हैं।


Topics: