---विज्ञापन---

Diwali 2022: बी-टाउन सेलेब्स ने यूं मनाई दिवाली, करीना से लेकर कैटरीना तक ने फैंस को दी शुभकामनाएं

मुंबई: देशभर में रौशनी का त्योहार दिवाली बेहद उत्साह के साथ मनाया गया। बी-टाउन के सेलेब्स ने भी अपने अपने परिवारों के साथ इस त्योहार को सेलीब्रेट किया और खूबसूरत तस्वीरों के जरिए फैंस को विजुअल ट्रीट दिया। यहां देखें लिस्ट- कैटरीना और विक्की की पहली दिवाली बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 25, 2022 20:47
Share :
बी-टाउन सेलेब्स ने यूं मनाई दिवाली, करीना से लेकर कैटरीना तक ने फैंस को दी शुभकामनाएं
बी-टाउन सेलेब्स ने यूं मनाई दिवाली, करीना से लेकर कैटरीना तक ने फैंस को दी शुभकामनाएं

मुंबई: देशभर में रौशनी का त्योहार दिवाली बेहद उत्साह के साथ मनाया गया। बी-टाउन के सेलेब्स ने भी अपने अपने परिवारों के साथ इस त्योहार को सेलीब्रेट किया और खूबसूरत तस्वीरों के जरिए फैंस को विजुअल ट्रीट दिया। यहां देखें लिस्ट-

कैटरीना और विक्की की पहली दिवाली
बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी के बाद अपनी पहली दिवाली एक साथ सेलीब्रेट की। इस खास दिन की तस्वीर कैट ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की। दोनों ने अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में एक दूसरे का हाथ थामकर साथ में पोज दिया।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Ram Setu: सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘Ram Setu’, लोगों ने बताया ब्लॉकबस्टर

 

---विज्ञापन---

नीतू कपूर की दिवाली
होने वाली मम्मी आलिया भट्ट ने इस दिवाली बड़ी ही सादगी के साथ सेलीब्रेट किया और पति और सास के साथ घर पर पूजा अर्चना की। एक्ट्रेस नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर बेटे बहू के साथ पिक्चर साझा की, जिसमें आलिया की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी देखी जा सकती हैं।

आलिया भट्ट
आलिया ने अपने परिवार के साथ पूजा तो की लेकिन प्रेग्नेंसी को लेकर फेस्टिवल के लिए ज्यादा तैयारियां नहीं कर सकीं। इसलिए उन्होंवे पुरानी दिवाली पिक्चर के साथ इस साल एक सेल्फी शेयर की, जिसमें वो कम्फर्टेबल कपड़ों में लेटी हुई हैं।

करीना कपूर की दिवाली
वहीं करीना कपूर ने खान ने अपने इंस्टग्राम हैंडल से दो पोस्ट शेयर किए। पहली तस्वीर में वो पूरे कपूर परिवार के साथ नजर आ रही हैं। इनमें उनके माता पिता बबीता कूपर और रणधीर कपूर के साथ आंटी नीतू कपूर, बहन करिश्मा कपूर, ननंद सोहा अली खान समेत अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं।

वहीं दूसरी पोस्ट में बेबो ने अपने छोटे और क्यूट फैमिली की झलक दी है। पिक्चर में सैफ और करीना एक दूसरे के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। जबकि दूसरी पिक में वो अपने दुपट्टे को फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं। वहीं तीसरी और चौथी तस्वीर में तैमूर और जेह बाबा भी नजर आ रहे हैं।

दोनों भाईयों ने डैडी सैफ के साथ ट्विनिंग करते हुए ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना हुआ है, जिसमें वो बेहद क्यूट दिख रहे हैं। आखिरी तस्वीर में जेह बाबा को जमीन पर लेटकर रोते हुए देखा जा सकता है, वहीं सैफ, करीना और तैमूर तीनों पिक्चर में स्माइल कर रहे हैं।

कंगना रनौत की दिवाली
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी मुंबई स्थित अपने दफ्तर पर परिवार के साथ पूजा अर्चना कर दिवाली सेलीब्रेट किया। इस दौरान उनकी बहन रंगोली और भाभी ऋतु भी उनके साथ मौजूद रहीं। एक्ट्रेस ने हरे रंग के अनारकली सूट और लाल दुपट्टे के साथ हेवी जूलरी कैरी कर अपना लुक कम्पलीट किया।

श्रद्धा कपूर की दिवाली
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी अपने परिवार के साथ दिवाली का पर्व मनाया। उन्होंने दिवाली सेलीब्रेशन की एक पूरी सीरीज साझा की, जिसमें पूजा करने से लेकर मिठाईयों का लुत्फ उठाने और परिवार के साथ पठाके जलाने और तस्वीरें खिंचवाने तक के पल शामिल हैं।

अजय देवगन की दिवाली
एक्टर अजय देवगन ने भी अपने परिवार के साथ दिवाली सेलीब्रेट की। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अजय और काजोल ने व्हाइट कलर के आउटफिट में ट्विनिंग की। जबकि न्यासा ने पीले रंग का ट्रेडिशनल सूट पहना, वहीं बेटे युग ने भी पिता अजय के साथ व्हाइट कुर्ते में ट्विनिंग की।

भूमि पेडनेकर की दिवाली
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने पीले रंग के लहंगे में सजकर हाथों में दियों की थाल के साथ फैंस को दिवाली विश की।

सारा, अनन्या और जान्हवी की दिवाली
सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ-साथ करण जौहर, जान्हवी और अनन्या संग अपनी दिवाली सेलीब्रेट की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलीब्रेशन से कई तस्वीरें शेयर की हैं। सारा ने व्हाइट कलरफुल लहंगा चुना, वहीं अनन्या ने लाल साड़ी को चुना, जबकि जान्हवी कपूर सिल्वर सेक्विन साड़ी में कहर ढाया।

अर्जुन कपूर की दिवाली
अर्जुन कपूर ने हर साल की तरह इस साल भी अपने परिवार के साथ दिवाली सेलीब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने दादी निर्मला कपूर के साथ-साथ पिता बोनी कपूर और चाचा अनिल कपूर और संजय कपूर के साथ तस्वीर साझा की।

रश्मिका की दिवाली
रश्मिका मंदाना ने भी दिये के साथ खिलखिलाते हुए एक तस्वीर साझा की। सोशल मीडिया पर फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

अभी पढ़ें Ram Setu Film Review: दिवाली पर ‘राम सेतु ‘ का जयघोष… क्या ये फिल्म तोड़ेगी अक्षय के फ्लॉप का सिलसिला? जानें

 

शुभ दिपावली!

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 25, 2022 11:27 AM
संबंधित खबरें