TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

“Male Attention तो बहुत मिला, लेकिन…”, Divya Dutta ने बताई शादी न करने की वजह

एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने शादी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अच्छा पार्टनर मिले तो ठीक, वरना अकेले रहना भी बेहतर है। हाल ही में फिल्म छावा में नजर आईं थीं।

(Photo Credit- Instagram )
बॉलीवुड के कुछ सितारों जैसे सलमान खान और सुष्मिता सेन की तरह, जो अब तक शादी नहीं कर पाए हैं, उसी रास्ते पर चल रही हैं एक्ट्रेस दिव्या दत्ता। हाल ही में उन्होंने हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की और उन्हें किस तरह का साथी चाहिए।

शादी को लेकर दिव्या का नजरिया

दिव्या ने कहा, "अगर अच्छा पार्टनर मिल जाए तो शादी करना ठीक है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो भी जिंदगी खूबसूरत तरीके से चलती है। किसी खराब रिश्ते में रहने से बेहतर है खुद को बेहतर बनाना। जब किसी रिश्ते में आपकी अहमियत कम हो रही हो, तो उससे अच्छा है कि आप खुद से प्यार करें। मुझ पर कई मर्दों का ध्यान जाता है और ये मुझे अच्छा लगता है, लेकिन रिश्ता तभी बनना चाहिए जब आप दोनों के बीच सच्चा कनेक्शन हो। जब लगे कि वो इंसान आपका साथ निभा सकता है। अगर ऐसा कोई न मिले, तो भी मैं खुश हूं क्योंकि मेरे पास अच्छे दोस्त हैं और मैं खुद के लिए काफी हूं।" दिव्या ने कहा, "मैं शादी नहीं करना चाहती, लेकिन ऐसा कोई साथी जरूर चाहती हूं जिसके साथ मैं घूम सकूं। और अगर ऐसा भी नहीं हो पाया, तो भी कोई बात नहीं, मैं वैसे भी खुश हूं। मेरी एक दोस्त ने एक मजेदार कोट भेजा था- कोई पूछता है, ‘तुम सिंगल क्यों हो? तुम तो सुंदर, समझदार और केयरिंग हो,’ और मैं जवाब देती हूं, ‘शायद मैं ओवरक्वालिफाइड हूं।’ एक समय था जब मुझे लगता था कि मेरी जिंदगी तभी पूरी होगी जब कोई अच्छा पार्टनर मिलेगा, लेकिन अब मुझे पता है कि ऐसा जरूरी नहीं। पहले मैं जल्दी ही किसी से दिल लगा बैठती थी, अब ऐसा नहीं है।"

दिव्या के आने वाले प्रोजेक्ट्स

दिव्या को हाल ही में फिल्म छावा में देखा गया था। इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया था और इसमें विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना भी थे। यह फिल्म काफी हिट रही और इसने दुनियाभर में ₹807.88 करोड़ कमाए। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। अब दिव्या अगली बार फिल्म नास्तिक में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अर्जुन रामपाल भी होंगे। इस फिल्म में ईहाना ढिल्लन और हर्षाली मल्होत्रा भी हैं और इसे शैलेश वर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है। ये भी पढ़ें- अनन्या और सुहाना से तुलना पर पलक तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं क्यों सोचूं…’                  


Topics:

---विज्ञापन---