---विज्ञापन---

‘टाइगर’ के बाद अब ‘बब्बर शेर’ बनेंगे Salman, Kabir Khan के साथ पहले तीन फिल्मों में कर चुके हैं काम

Kabir Khan Salman Khan Upcoming Film: खबरों की मानें तो अब कबीर खान सलमान के साथ बब्बर शेर नाम से फिल्म बनाने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट जैसी तीन फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Jan 3, 2024 17:08
Share :
Kabir Khan, salman khan
image credit: social media

Kabir Khan Salman Khan Upcoming Film: हाल ही में सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान एक्शन अवतार में नजर आए थे। अब सलमान खान बहुत जल्द एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं। सलमान खान के साथ एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान बनाने वाले कबीर खान अब एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो अब कबीर खान सलमान के साथ बब्बर शेर नाम से फिल्म बनाने जा रहे हैं। इन खबरों से फैंस काफी खुश हैं, क्योंकि लोगों को उम्मीद है कि एक था टाइगर की तरह इस फिल्म के जरिए भी दोनों धमाल मचाएंगे।

सलमान ही बन सकते हैं बब्बर शेर

---विज्ञापन---

हालांकि इन दिनों कबीर खान कार्तिक आर्यन के साथ अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म जून 2024 में रिलीज हो सकती है। सूत्रों के अनुसार कबीर खान ने सलमान खान को बब्बर शेर नाम की एक फिल्म के लिए प्रपोजल दिया है। बता दें कि सलमान, कबीर खान की पहली पसंद हैं। उनको लगता है कि यह दमदार करिदार सलमान खान के अलावा कोई और नहीं निभा सकता है।

सलमान और कबीर खान की चौथी फिल्म

सूत्रों की मानें तो कबीर अब तक सलमान से कई बार मिल चुके हैं। निर्देशक और सलमान के बीच इस महीने भी मुलाकातों का सिलसिला जारी रहने वाला है। सलमान फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। अब अगर बात बन जाती है तो यह सलमान खान और कबीर खान की चौथी फिल्म होगी। दरअसल, इससे पहले दोनों एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट जैसी तीन फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Salman Khan के घर पर हुई Ira की मेहंदी सेरेमनी ! कुछ देर में होगी कोर्ट मैरिज

यह थी कबीर खान की आखिरी फिल्म

बता दें कि कबीर खान की आखिरी फिल्म 83 थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई। उसके बाद से कबीर खान चंदू चैंपियन में व्यस्त हैं, यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा बताई जा रही है। इससे खाली होने के बाद वह बब्बर शेर पर काम शुरू करने जा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Jan 03, 2024 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें