TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्या Shahrukh Khan की Jawan ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होगी? पढ़ें सवाल के जवाब में Atlee का रिएक्शन

Jawan, Oscar: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार ओपनिंग की और पहले दिन ही 75 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया। इन दिनों किंग खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने महज 11 दिनों में ही […]

Jawan, Oscar
Jawan, Oscar: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार ओपनिंग की और पहले दिन ही 75 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया। इन दिनों किंग खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने महज 11 दिनों में ही 477.28 करोड़ का कारोबार कर लिया। इस बीच हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक एटली ने फिल्म को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं। चलिए जान लेते हैं कि एटली ने फिल्म को लेकर क्या शेयर किया है? यह भी पढ़ें- जानिए फिल्मों में कैसे शूट होते इंटीमेट सीन? एक्ट्रेसेस यूज करती स्पेशल चीज

2020 में ही एटली ने शाहरुख खान को सुना दी थी 'जवान' की कहानी

फिल्म 'जवान' के निर्देशक एटली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख खान से उनकी मुलाकात पांच साल पहले हुई थी। साल 2020 में ही उन्होंने किंग खान की फिल्म 'जवान' की कहानी सुना दी थी। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने फिल्म की सक्सेस को देखते हुए इसके ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में भेजने की भी की है।

जूम पर इसके बारे में विस्तार से बात की- एटली

एटली ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने शाहरुख खान को फिल्म की कहानी सुनाई थी। एटली ने बताया कि मैंने पूछा सर क्या हम जूम कॉल पर कहानी सुन सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं कर रहा हूं तो यही कर लेते हैं। इसके बाद हमने जूम पर इसके बारे में विस्तार से बात की और फिर पूरा साढ़े तीन घंटे का समय लेकर कहानी सुनी। सर को फिल्म की कहानी पसंद आई और फिर हमने इस पर काम शुरू किया।

मैं शाहरुख खान सर से इसके बारे में फोन पर जरुर पूछूंगा- एटली

इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी नजर ऑस्कर पर हैं? इस पर उन्होंने कहा कि बेशक जवान को भी जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिनेमा में काम करने वाले हर इंसान की नजर इन पुरुस्कारों पर होती है। एटली ने कहा कि मैं जवान को आस्कर में ले जाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं शाहरुख खान सर से इसके बारे में फोन पर जरुर पूछूंगा।

फैंस कर रहे फिल्म के सीक्वल की डिमांड

इतना ही नहीं बल्कि एटली ने बताया कि फिल्म मल्टीस्टार क्यों हैं। उन्होंने कहा कि फैंस लंबे टाइम से कलाकारों को साथ में देखना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म के सीक्वल के बारे में कहा कि फैंस इसकी डिमांड कर रहे हैं और इस पर हम विचार करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---