Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Dipika Kakar की ननद बनीं मां, सबा इब्राहिम ने दिया बेटे को जन्म

दीपिका कक्कड़ की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उनके पति सनी ने सोशल मीडिया के जरिए यह सुखद समाचार सभी फैंस के साथ साझा किया।

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दीपिका कक्कड़ की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम मां बन गई हैं। उनके पति सनी ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर एक व्लॉग के जरिए शेयर की, जिसे सुनकर परिवार और फैंस बेहद खुश हैं।

सबा इब्राहिम ने दिया बेटे को जन्म

दीपिका की ननद और लोकप्रिय यूट्यूबर सबा इब्राहिम ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। उनके पति सनी ने जानकारी दी कि सबा ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। व्लॉग में दिखाया गया कि पूरा परिवार, खासकर दादी और नानी, इस खबर से बहुत उत्साहित हैं। हॉस्पिटल से शेयर किए गए वीडियो में सबा, सनी और उनका नवजात बेटा नजर आ रहे हैं, हालांकि बच्चे का चेहरा इमोजी से ढका गया है।

रूहान बने बड़े भैया

दीपिका और शोएब के बेटे रूहान अब बड़े भाई बन गए हैं। चूंकि उनकी बुआ सबा ने बेटे को जन्म दिया है, इसलिए अब रूहान को एक छोटा भाई मिल गया है। इस बीच, एक और खबर यह भी है कि दीपिका कक्कड़ इस वक्त हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उन्हें लिवर में ट्यूमर पाया गया है, जिसकी जल्द ही सर्जरी होनी है।

दीपिका की सेहत को लेकर चिंतित थीं सबा

सबा और उनके पति ने कुछ दिन पहले एक व्लॉग में दीपिका की तबीयत को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने बताया था कि सबा की डिलीवरी पास है, लेकिन वह अपनी भाभी दीपिका की सेहत को लेकर बहुत परेशान हैं। इस दौरान सबा काफी इमोशनल भी हो गई थीं। ये भी पढ़ें-Kaun Banega Crorepati में अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करेंगे Salman Khan? बन सकते हैं नए होस्ट  


Topics:

---विज्ञापन---