TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Dipika Kakar का सर्जरी के बाद आया पहला व्लॉग, ननद सबा ने बताया कितना मुश्किल था वक्त

Dipika Kakar Health Update: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की सर्जरी हो चुकी है और अब वह पहले से बेहतर हो रही हैं। सर्जरी के बाद एक्ट्रेस ने व्लॉग के जरिए हेल्थ पर अपडेट दिया और फैंस को धन्यवाद कहा है।

दीपिका कक्कड़ की सर्जरी के बाद पहला व्लॉग आया सामने। Photo Credit- News24
Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की लिवर ट्यूमर की सर्जरी के बाद पहला व्लॉग सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों को धन्यवाद दिया और अपनी हेल्थ पर अपडेट जारी किया है। इस व्लॉग को शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है, जिसमें वह दीपिका की रिकवरी की एक झलक फैंस को दिखा रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल भी नजर आईं। जाहिर है कि दीपिका कक्कड़ की हेल्थ पर शोएब लगातार अपडेट दे रहे थे। करीब 14 घंटे की सर्जरी के बाद एक्ट्रेस तीन दिन तक ICU में रही थीं। हालांकि अब उन्हें प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

दीपिका ने फैंस को दिया धन्यवाद

शोएब इब्राहिम ने जो व्लॉग शेयर किया है, उसकी शुरुआत एक्ट्रेस से होती है जिसमें उन्हें अस्पताल के बेड से उठकर टेबल और चेयर की ओर जाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान शोएब उनके लिए खाना परोस रहे हैं। व्लॉग में शोएब ने एक्ट्रेस की हेल्थ पर अपडेट दिया। उन्होंने कहा, 'इस वक्त सिर्फ इतना ही कहूंगी कि आप लोगों ने बहुत दुआएं की हैं जिसके लिए मैं दिल से धन्यवाद दूंगी।' यह भी पढ़ें: Sana Makbul की हेल्थ पर आया अपडेट, इस बीमारी से जूझ रही हैं Bigg Boss OTT 3 की विनर

इमोशनल नजर आईं दीपिका

दीपिका कक्कड़ इमोशनल होकर आगे कहती हैं कि 'अस्पताल का पूरा स्टाफ और नर्सें मुझे आकर बोल रहे थे कि मैम आप जल्द ही ठीक हो जाओगी। कुछ मरीजों के रिश्तेदार भी यहां हैं, जिन्होंने मेरे जल्द ठीक होने की दुआ की। वह मुझसे कह रहे थे कि हम आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उनके खुद के बच्चे और पिता हैं लेकिन फिर भी वह मेरे लिए दुआ कर रहे थे। मैं अब अच्छा फील कर रही हूं।' व्लॉग में आगे देखा जा सकता है कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे रुहान और अन्य परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने हेल्थ अपडेट लेते हुए एक्ट्रेस के लिए दुआ की।

ननद सबा इब्राहिम ने कही ये बात

उधर, दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने अपनी भाभी की सर्जरी पर बात की और मुश्किल वक्त को याद किया। उन्होंने कहा कि 'जब भाभी को सर्जरी के लिए एडमिट करवाया गया था, वह परिवार के लिए बहुत मुश्किल वक्त था। उनकी सर्जरी सफल रही और सभी की दुआओं की बदौलत उन्हें ICU से छुट्टी मिल गई। उनकी इतनी बड़ी सर्जरी हुई है। वह कुछ दिन घर पर ही रहेंगी।' गौरतलब है कि सबा इब्राहिम ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---