Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

दिलजीत दोसांझ को फिर से मिली धमकी, एक दिन पहले ही लगे थे ‘खालिस्तानी जिंदाबाद’ के नारे

सिंगर दिलजीत दोसांझ को लगातार धमकियां मिल रही हैं. एक दिन पहले ही उनके लाइव कॉन्सर्ट में 'खालिस्तानी जिंदाबाद' के नारे लगे थे. इस पर अभिनेता ने कहा था कि वह हमेशा से ही प्यार और पॉजिटिविटी फैलाते रहेंगे.

दिलजीत दोसांझ. (Photo- Diljit Dosanjh/Insta)

बॉलीवुड हो या फिर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों सेलेब्स को लगातार धमकियां मिल रही हैं. ये धमकियों का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा. पहले सलमान खान को वॉर्निंग्स मिल रही थीं वहीं, अब दिलजीत दोसांझ लगातार सुर्खियों में हैं. उन्हें कुछ ही दिनों में तीसरी बार धमकी मिल चुकी है. जबकि बीते दिन ही सिंगर और एक्टर के कॉन्सर्ट में 'खालिस्तानी जिंदाबाद' के नारे लगे थे. वहीं, अब एक बार फिर से उन्हें चेतावनी मिली है कि वह अपने विदेशी कॉन्सर्ट्स को रोक दें. जबकि एक्टर शांत हैं और उनका कहना है कि वह प्यार और पॉजिटिविटी फैलाते रहेंगे.

रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि खालिस्तानी समर्थक समूहों ने अब न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में होने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को निशाना बनाया है. उन्होंने उन्हें वॉर्निंग दी है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर जारी किए गए संदेशों में पन्नू ने दावा किया है कि वह दिलजीत के विदेशों में होने वाले शो को नहीं होने देगा और इसके लिए अपने समर्थकों एक्टिव किया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन, नीलम गिरी ने किया प्यार का इजहार? फरहाना भट्ट पर सलमान खान का फूटा गुस्सा

---विज्ञापन---

पर्थ कॉन्सर्ट में लगे थे 'खालिस्तानी जिंदाबाद' के नारे

इतना ही नहीं, सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि इसके पहले दिलजीत दोसांझ के पर्थ कॉन्सर्ट में 'खालिस्तानी जिंदाबाद' के नारे लगे थे. कहा जा रहा है कि खालिस्तानी समर्थक दर्शकों के बीच घुस गए थे और मंच पर जाकर नारेबाजी की थी. हालांकि, सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर सिचुएशन पर काबू पा लिया था. वहीं, दिलजीत ने इस हंगमे के बाद भी अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी थी. हजारों की भीड़ में तालियों के साथ एक्टर और सिंगर का हौंसला बढ़ाया था. ये पूरी घटना तब हुई जब उससे पहले पन्नू ने दिलजीत को उनके विदेशों के टूर को रोकने की चेतावनी दी थी. उसने कहा था कि वह उनके शो में रुकावटे डालेगा.

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही ‘जटाधरा’ और ‘हक’, रविवार को लाखों में हुई सोनाक्षी की फिल्म की कमाई

अमिताभ बच्चन के पैर छूने से शुरू हुआ विवाद

अगर बात की जाए तो दिलजीत दोसांझ के विवाद शुरू होने की तो ये 'केबीसी 17' से शुरू हुआ था. हाल ही में वह अमिताभ बच्चन के शो में पहुंचे थे और इस दौरान उन्हें अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए देखा गया था. सिंगर ने ऐसा उनके सम्मान में किया था. इसे देखने के बाद खालिस्तानी चरमपंथियों का गुस्सा बढ़ गया था. इसके बाद एसएफजे ने 29 अक्टूबर को सिंगर के खिलाफ एक धमकी जारी की थी. इसमें दावा किया गया था कि अमिताभ बच्चन के आगे झुककर गायक ने 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है. उन्हें बिग बी से दूर रहने की हिदायत दी गई थी. इस पर सिंगर ने कहा था कि उन्होंने उनके सम्मान में ऐसा किया. वह उनके साथ कोई प्रोजेक्ट नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 14 मिनट की वो फिल्म, जो OTT पर आते ही छाई, Netflix पर चौथे नंबर पर हो रही ट्रेंड


Topics:

---विज्ञापन---