TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Detective Sherdil किस ओटीटी पर आ रही, Diljit Dosanjh की क्राइम कॉमेडी कब और कहां देखें?

दिलजीत दोसांझ के ना सिर्फ गाने बल्कि उनकी फिल्मों का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। सिंगर की फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर अपडेट क्या है?

'डिटेक्टिव शेरदिल' किस ओटीटी पर रिलीज हो रही। image credit- News24
आजकल लोग घर बैठे फिल्मों का मजा लेना चाहते हैं। ओटीटी पर भी नई-नई फिल्मों और सीरीज का आना-जाना लगा रहता है। थिएटर के बाद ओटीटी ही एक ऐसी जगह है जहां पर आप घर बैठे फिल्मों का मजा ले सकते हैं। इस कड़ी में अब दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' भी है। फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है और अब आप घर बैठे इसका मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है?

कब और कहां रिलीज हो रही 'डिटेक्टिव शेरदिल'?

पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत की इस फिल्म की अगर बात करें तो ये फिल्म20 जून को जी5 पर रिलीज होने वाली है। जी हां, 'डिटेक्टिव शेरदिल' का प्रीमियर 20 जून को होगा सिर्फ ZEE5 पर किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन रवि छाबड़िया ने किया है। फिल्म में बोमन ईरानी, चंकी पांडे, डायना पेंटी, सुमीत व्यास, रत्ना पाठक शाह और बनिता संधू अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं।

जी5 ने शेयर किया पोस्ट

इस फिल्म का एक पोस्टर जी5 के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें जानकारी दी गई है कि फिल्म ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि शेरदिल की जासूसी ATE/10 होने वाली है। मत कहो कि हमने तुम्हें चेतावनी नहीं दी थी। वहीं, अब इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी भर-भरकर अपना रिएक्शन दिया है।

जासूस के रोल में दिलजीत दोसांझ

बता दें कि फिल्म में दिलजीत एक जासूस के रोल में नजर आ रहे हैं। एक इंटरव्यू में बात करते हुए दिलजीत ने कहा था कि उन्होंने बिना पढ़े ही इस फिल्म को साइन किया था। दिलजीत ने कहा कि अली अब्बास ने मुझे फिल्म की कहानी भेजी थी, लेकिन मैंने उसे पूरा नहीं पढ़ा था। दिलजीत ने कहा कि मैंने दो पन्ने पढ़े थे और मुझे हंसी आ गई थी क्योंकि ये पूरी इंग्लिश में थी। गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ का अपना एक अलग फैनबेस है और लोगों को उनके गाने बहुत पसंद आते हैं। ना सिर्फ गाने बल्कि दिलजीत की एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आती है और इसकेलिए दर्शक उनकी खूब तारीफ भी करते हैं। देखना होगा ओटीटी पर सिंगर की फिल्म क्या कमाल करती है? यह भी पढ़ें- Aamir Khan ने सड़क पर बनाया ‘वड़ा पाव’, वायरल वीडियो को लेकर ट्रोल हुए एक्टर


Topics:

---विज्ञापन---