TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

इस दिग्गज एक्टर ने सरेआम मधुबाला को जड़ा था थप्पड़, शूटिंग के सेट पर मचा था कोहराम, जानिए वजह

Madhubala Controversy: हिन्दी सिनेमा की सदाबहार ब्यूटी कही जाने वाली मधुबाला को एक बार इस एक्टर ने थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद मधुबाला और वह एक्टर सुर्खियों में आ गए. आइए जानते हैं कि बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस को किस शख्स ने मुगल-ए-आज़म के सेट पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.

दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी

Madhubala Controversy With Dilip Kumar: हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर में मधुबाला बेहद खूबसूरत अदाकार थी. मगर उनकी दिलीप कुमार के साथ प्यार और तकरार दोनों का बराबर मात्रा में रही. हालांकि, मधुबाला और दिलीप की जोड़ी को पर्दे पर जितना प्यार मिला, असल जिंदगी में उनकी प्रेम कहानी उतनी ही दर्दनाक रही. दोनों का रिश्ता फिल्म जगत के सबसे चर्चित और विवादित रिश्तों में से एक माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार फिल्म के सेट पर दिलीप कुमार ने सरेआम मधुबाला को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था? आइए जानते हैं उस दिन आखिर क्या हुआ था.

'मुगल-ए-आजम' फिल्म से जुड़ी है यह घटना

मधुबाला को थप्पड़ जड़ने की घटना मुगल-ए-आजम के सेट से जुड़ी हुई है. इस सेट पर एक सीन के दौरान सलीम को अनारकली को थप्पड मारना था. लेकिन दिलीप ने एक्टिंग के बीच मधुबाला को जोरदार थप्पड़ मार दिया. सेट पर ये घटना होते ही सन्नाटा छा गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: डेब्यू से बने स्टार, फिर मचाई ‘धूम’, अब 12 साल छोटी एक्ट्रेस संग लड़ा रहे इश्क; पहचाना कौन?

---विज्ञापन---

दिलीप और मधुबाला का रिश्ता

बता दें कि दिलीप और मधुबाला एक जमाने में एक दूसरे के काफी करीब थे. मगर दोनों के रिश्ते में काफी उतार चढ़ाव रहे. दोनों की मुलाकात 1951 में आई तराना फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसमें ये दोनों पहले एक दूसरे के दोस्त बनें और फिर प्यार में पड़ गए. लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया.

क्या थी ब्रेकअप की वजह?

मधुबाला और दिलीप कभी एक दूसरे के प्यार में पागल थे, लेकिन फिर उनके रिश्ते में ऐसा मोड़ आया, जिसने सबकुछ बदलकर रख दिया. दिलीप और मधुबाला का रिश्ता खत्म हो गया. सोर्स के मुताबिक, इसके पीछे मधुबाला के पिता का रिश्ते में ज्यादा दखल अंदाजी थी.

नया दौर फिल्म से जुड़ी घटना

यह किस्सा मशहूर फिल्म 'नया दौर' (1957) की शूटिंग के दौरान का है. शुरुआत में इस फिल्म में दिलीप कुमार के साथ मधुबाला को कास्ट किया गया था. फिल्म की शूटिंग के लिए यूनिट को ग्वालियर जाना था, लेकिन मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान ने उन्हें वहां भेजने से मना कर दिया. उन्हें डर था कि बाहर शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता और गहरा हो जाएगा. जब मधुबाला शूटिंग पर नहीं जा पाई, तब फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने मधुबाला पर मुकदमा दायर किया, जिसकी गवाही खुद दिलीप ने दी थी. इससे दोनों के बीच दूरियां और बढ़ गई.

यह भी पढ़ें: Thalapathy Vijay की ‘जन नायकन’ को लेकर मद्रास हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, मिला U/A सर्टिफिकेट

मुगल-ए-आजम फिल्म की शूटिंग

इतने बड़े कांड के बाद भी दिलीप और मधुबाला ने मुगल-ए-आजम फिल्म साथ में की. जिसमें एक सीन में जब सलीम के रूप में दिलीप को अनारकली के रूप में मधुबाला को थप्पड़ मारना था. मगर उस सीन में दिलीप अपना गुस्सा नहीं रोक पाए और जोरदार तमाचा जड़ दिया. हालांकि, डायरेक्टर ने यह बात कही कि मधुबाला को तेज थप्पड़ मारा गया था.

किताब में बताया गया किस्सा

यह किस्सा खतीजा अकबर की किताब 'आई वांट टू लिव: द स्टोरी ऑफ मधुबाला' में नजर आएगा. जब ऐसा हुआ तब डाइरेक्टर दौड़कर मधुबाला के पास पहुंचे और कहा कि भले ही आप दोनों का ब्रेकअप हो चुका हो, फिर भी दिलीप आपसे बेहद प्यार करते हैं. हालांकि, उस वक्त मधुबाला इस बात से हैरान थी कि जो आदमी उनसे प्यार करता हो, वो एक्टिंग के बहाने थप्पड़ कैसे मार सकता है.

यह भी पढ़ें: The Raja Saab X Review: रिलीज होते ही छाई प्रभास की ‘द राजा साब’, ‘कांतारा’ एक्टर ने बताया ‘ब्लॉकबस्टर’, जानिए क्या बोली पब्लिक


Topics:

---विज्ञापन---