---विज्ञापन---

जेल गए, मुस्लिम से हिंदू बने, 22 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी; जानें ट्रेजिडी किंग से जुड़ी 5 बातें

Dilip Kumar Death Anniversary: बॉलीवुड में ट्रेजेडी किंग के नाम से फेमस रहे दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की आज डेथ एनिवर्सरी है। आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jul 7, 2024 07:49
Share :

Dilip Kumar Death Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार उन स्टार्स में से एक रहे हैं, जो भले ही अब दुनिया में न हों लेकिन अपने पीछे उन्होंने तमाम सारी यादों को छोड़ा है, जो लोगों के जेहन में आज भी जिंदा हैं। एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले दिग्गज एक्टर ने साल 2021 में 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज 7 जुलाई को उनकी डेथ एनिवर्सरी है। वैसे तो एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे थे, लेकिन आज भी ऐसे बहुत लोग हैं, जिन्हें उनके बारे में कुछ खास पता नहीं है। ऐसे में हम आपको दिलीप कुमार की पर्सनल लाइफ से जुड़ी 5 बातें बताएंगे।

अंग्रेजों के खिलाफ बोलने पर गए जेल

दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायॉग्रफी ‘द सब्सटेंस ऐंड द शेडो’ में जिक्र किया था कि वो अपने पिता से झगड़ कर काम की तलाश में पुणे चले गए थे। वहां उन्होंने मिलिट्री कॉन्ट्रैक्टर क्लब में काफी समय तक मैनेजर की नौकरी की थी। कैंटीन में दिलीप कुमार के हाथ की बनाई गई सैंडविच लोग काफी पसंद करते थे। एक बार स्पीच देते वक्त उन्होंने कहा था कि अंग्रेजों के खिलाफ भारत की लड़ाई बिल्कुल ठीक है। अंग्रेजी शासक गलत हैं। इस बात से नाराज होकर अंग्रेजों ने उन्हें येरवडा जेल भेज दिया था।

---विज्ञापन---

Dilip Kumar Death Unknown Facts About Bollywood Tragedy King- Dilip Kumar Death: जब दिलीप कुमार ने 1993 के दंगों में लोगों की मदद के लिए खोल दिया था अपना घर पढ़ें 'ट्रैजेडी

 

---विज्ञापन---

मुस्लिम से बन गए थे हिंदू

बहुत कम लोगों को पता है कि दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब वो एक्टिंग सीख रहे थे, उस वक्त बॉम्बे टॉकीज की मालकिन देविका रानी उन्हें फिल्मों में लॉन्च करना चाहती थीं। हालांकि लॉन्च करने से पहले उन्होंने युसूफ खान को नाम बदलकर ‘दिलीप कुमार’ रखने की सलाह दी थी। इसके बाद से उन्हें ‘दिलीप कुमार’ के नाम से पहचान मिलनी शुरू हो गई।

22 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी

दिलीप कुमार की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है। उन्होंने अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस से शादी की थी। 1947 में दिलीप कुमार की फिल्म ‘जुगनू’ रिलीज हुई जो काफी हिट रही। इस फिल्म के बाद से हर लड़की दिलीप कुमार को अपना पति बनाने के सपने देखती थी। उन्हीं में से एक थीं सायरा बानो जो महज 12 साल की उम्र में दिलीप कुमार से शादी करना चाहती थीं। उनके इस सपने को दिलीप कुमार ने पूरा किया। जब दोनों की शादी हुई तो सायरा बानो महज 22 साल की थीं, जबकि दिलीप कुमार 44 साल के थे।

Dilip Kumar Birth Anniversary: Tragedy King Of Bollywood Legendary Actor Had To Go To Jail Know Reason - Entertainment News: Amar Ujala - Dilip Kumar:आजादी के आंदोलन का हिस्सा बने थे ट्रेजडी

क्यों कहा जाता है ट्रेजेडी किंग?

युसूफ खान से दिलीप कुमार और फिर ट्रेजेडी किंग… दिलीप कुमार को ट्रेजेडी किंग क्यों कहा जाता है, इसके पीछे भी एक कहानी है। दरअसल, एक वक्त था जब दिलीप कुमार ने अपनी फिल्मों में कई गंभीर और ट्रेजेडी किरदार निभाए थे। यहीं से उन्हें ट्रेजेडी किंग की उपाधि मिल गई थी।

दिलीप कुमार से सारा अली खान का कनेक्शन

बहुत कम लोगों को पता होगा कि दिलीप कुमार का सारा अली खान से खास कनेक्शन रहा है। दरअसल, सारा की नानी और अमृता सिंह की मां रुखसाना सुल्ताना की रिश्तेदारी दिलीप कुमार के परिवार से रही है। एक इंटरव्यू में भी सारा ने बताया था कि उनके ननिहाल साइड से दिलीप कुमार के साथ उनकी रिश्तेदारी रही है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jul 07, 2024 07:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें