Saira Banu को फिर सता रही अपने साहेब की याद, बोलीं ‘उनके बिना मैं अधूरी हूं…’
Image Credit: Instagram
Saira Banu Remembers Dilip Kumar: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की कमी आज तक फैंस को खल रही है। उनकी पत्नी सायरा बानो को भी अपने साहेब की याद इस कदर सता रही है कि उनका बुरा हाल हो रहा है। अक्सर एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) अपने साहेब को याद करती नजर आती हैं। 11 दिसंबर यानी बीते दिन दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी थी। इस खास मौके पर भी एक्ट्रेस ने अपने शोहर को याद किया था। वहीं, अब आज भी उनका एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी एक्ट्रेस के लिए फिकरमंद हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Randeep Hooda के गाने पर Lin Laishram ने डांस कर जीता दिल, Tamannaah संग भी जमकर थिरकीं नई दुल्हन
सायरा बानो ने साहेब को किया याद
अब सायरा बानो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन वीडियो शेयर किए हैं। पहले वीडियो में बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनका एक्टर के लिए प्यार देखा जा सकता है। इसके बाद अगले वीडियो में सायरा अपने साहेब पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। तीसरे वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आखिरी में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने पिता सम्मान एक्टर की तारीफ में बातें करते हेउ नजर आ रहे हैं। अब इस पोस्ट को शेयर करते हुए सायरा बानो ने दिल छू लेने वाली बातें लिखी हैं।
लिखे दिल के जज्बात
एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'साहब ने दुनिया भर के एक्टर्स, डायरेक्टर्स और सिनेमा दर्शकों की पूरी बिरादरी को बहुत कुछ दिया है। ऐसे कई लेजेंड्स हैं जो उन्हें एडमायर करते हुए और उनसे सीखते हुए बड़े हुए हैं। उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग की कला को पी लिया बल्कि दिलीप साहब की तरह शानदार बनने के साधन भी सीखे, जो सालों तक टिके रहे और अब भी खास एक्टर्स के रूप में खड़े हैं। हालांकि वो आज शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं मगर उनकी यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी क्योंकि दिलीप साहब और मैं दो शरीर और एक आत्मा हैं।'
पोस्ट हुआ वायरल
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'इंशाल्लाह, मैं हर जन्म में उनकी बेटर हाफ बनना चाहती हूं, लेकिन उनके बिना मैं अधूरी हूं। हर गुजरते दिन के साथ उनके लिए मेरा प्यार बढ़ता जा रहा है। बाद में, मैं इस महान इंसान के कई गुणों को छूना चाहूंगी, जिनमें हर विषय पर काइंडनेस और अथॉरिटी थी... एक ऊंचे वक्ता से लेकर स्पोर्ट्स के डाई-हार्ड सप्पोर्टर तक, चाहे वो फुटबॉल हो, बैडमिंटन हो या क्रिकेट। मैं उनके सभी अलग-अलग सुंदर गुणों और अचीवमेंट्स को और ज्यादा संजो कर रखूंगी।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.