---विज्ञापन---

Dilip Joshi: सिर्फ डेढ़ महीने में दिलीप जोशी ने किया था 16 किलो वजन कम, मरीन ड्राइव पर करते थे ये काम

Dilip Joshi: टीवी एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को कौन नहीं जानता। आज उन्होंने टीवी जगत के जरिए घर-घर में पहचान बना ली है। दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि कैसे उन्होंने एक फिल्म के चलते डेढ़ महीने में 16 किलो वजन कम किया था। कम किया था 16 किलो वजन […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: May 17, 2023 16:53
Share :

Dilip Joshi: टीवी एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को कौन नहीं जानता। आज उन्होंने टीवी जगत के जरिए घर-घर में पहचान बना ली है। दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि कैसे उन्होंने एक फिल्म के चलते डेढ़ महीने में 16 किलो वजन कम किया था।

कम किया था 16 किलो वजन (Dilip Joshi)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से घर-घर में पहचान बनाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) आज जाना माना नाम बन चुके हैं। सीरियल में जेठालाल के किरदार से उन्होंने खूब पहचान बनाई। आज भी उनका शो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। कॉमेडी जॉनर इस शो को बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बेहद पसंद करते हैं। आज वही जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे एक फिल्म के लिए उन्होंने सिर्फ डेढ़ महीने में 16 किलो वजन कम किया था।

---विज्ञापन---

फिल्म के लिए करना था वजन कम

टीवी के साथ ही साथ दिलीप जोशी फिल्मों में भी काफी काम कर चुके हैं। उन्हें कई फिल्मों में देखा गया। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा कि कि कैसे उन्होंने एक मूवी में अपने रोल के लिए कैसे अपना वजन कम किया था दिलीप जोशी ने बताया, ‘मैंने एक गुजराती फिल्म की थी। उसका टाइटल था Hun Hunshi Hunshilal. वह एक फेस्टिवल टाइप की फिल्म थी, जिसमें 35-36 गाने थे। वह पॉलिटिकल सटायर टाइप फिल्म थी। फिल्म में रोल के लिए मुझे अपना वजन कम करना था।’

बारिश में करता था वॉक

उन्होंने कहा, ‘उन दिनों मैं अपना स्कूटर पार्क करता था और फिर स्विमिंग क्लब में कपड़े चेंज करके बारिश में पूरा मरीन ड्राइव ओबेरॉय होटल तक मैं जॉगिंग करता था और जॉगिंग करते-करते वापस जाता था। इसमें 45 मिनट लगते थे। इस तरह मैंने डेढ़ महीने में अपना 16 किलो वजन कम किया था। उन्होंने कहा वो जो मजा था कि हल्की बारिश हो रही है, सनसेट हो रहा है और खूबसूरत बादल, बहुत अच्छा लगता था। बात करें फिल्म की तो Hun Hunshi Hunshilal एक गुजरती पॉलिटिकल सटायर फिल्म थी, जिसमें दिलीप जोशी के अलावा रेणुका शहाणे, मनोज जोशी और मोहन गोखले जैसे कई एक्टर्स नजर आए थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: May 17, 2023 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें