TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

एक्टर मनोज कुमार के निधन से टूट गए थे धीरज कुमार, वीडियो में बड़े भाई को लेकर कही थी ये बात

Dheeraj Kumar Throwback Video: दिग्गज एक्टर धीरज कुमार के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच उनका थ्रोबैक वीडियो आया है, जिसमें वह मनोज कुमार के निधन पर इमोशनल हो गए थे।

मनोज कुमार को बड़ा भाई मानते थे धीरज कुमार। Photo Credit- Social Media
Dheeraj Kumar Throwback Video: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का बीते दिन 15 जुलाई को निधन हो गया था। इस दुखद खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। उनके फैंस और चाहने वाले दिग्गज एक्टर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। धीरज कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की हैं। वह दिवंगत एक्टर मनोज कुमार के को-एक्टर भी रह चुके हैं। जिस वक्त मनोज कुमार का निधन हुआ था, उस वक्त धीरज कुमार बुरी तरह से टूट गए थे।

मनोज कुमार को बड़ा भाई मानते थे धीरज कुमार

दरअसल, धीरज कुमार और मनोज कुमार जिन्हें भारत पुत्र कहा जाता था, ने एक साथ फिल्म रोटी कपड़ा और मकान और क्रांति जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। धीरज कुमार, मनोज कुमार को अपना बड़ा भाई मानते थे। अप्रैल, 2025 को जब मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, उस वक्त धीरज कुमार पूरी तरह से टूट गए थे। यह भी पढ़ें: कौन थे दिग्गज एक्टर Dheeraj Kumar? जिन्होंने TV को दिए थे 30 से ज्यादा पॉपुलर शोज; निमोनिया ने छीन ली सांसें

श्रद्धांजलि देते वक्त हो गए थे इमोशनल

धीरज कुमार के निधन के बाद उनका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मनोज कुमार के निधन पर अपने दिल की बातें शेयर की थीं। वीडियो में उन्होंने कहा था, 'ओम शांति! आज मनोज कुमार साहब, मेरे बड़े भाई जिन्हें मैं प्यार से साहब कहता था हम सभी को अकेला छोड़कर इस संसार से चले गए हैं। उनकी यादें, उनके कर्म और उनकी अच्छाइयां हमेशा हमारे साथ जुड़ी रहेगी।' वीडियो में उन्होंने आगे कहा था, 'एक फिल्ममेकर के तौर पर, राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर, सारी खूबियां उनमें थीं। उनके साथ मैंने बहुत काम किया था। एक इंसान के रूप में उनकी जो यादें हैं, वो हमेशा मेरे साथ रहेंगी। आज मैं अपनी तरफ से उनकी पत्नी, बच्चों और पूरे परिवार को हाथ जोड़कर हार्दिक सांत्वना देता हूं। परमात्मा उन्हें इस क्षति को सहने की शक्ति दे।'

मनोज कुमार के बाद धीरज कुमार भी छोड़ गए दुनिया

बता दें कि मनोज कुमार का निधन इसी साल 4 अप्रैल, 2025 को हुआ था। उनके निधन के करीब साढ़े तीन महीने बाद ही अब धीरज कुमार भी 80 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे, मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा।


Topics: