TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

‘मैं बहुत इमोशनल हो रही हूं…’, धर्मेंद्र की याद में भावुक हुईं हेमा मालिनी, कंगना रनौत ने छुए ड्रीमगर्ल के पैर, देखें वीडियो

Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की याद में आज हेमा मालिनी ने दूसरी प्रेयर मीट रखी थी. इस दौरान तमाम दिग्गजों ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी.

Dharmendra, Hema Malini. image credit- social media

Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 24 नवंबर को हीमैन का निधन हो गया था. धर्मेंद्र के निधन के बाद से सिनेमा के एक युग का अंत हो गया. इस बीच अब हेमा मालिनी ने दिल्ली में धर्मेंद्र की याद में दूसरी प्रेयर मीट रखी. इस प्रार्थना सभा में दिग्गजों ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान हेमा मालिनी और उनकी बेटियों सहित सभी इमोशनल नजर आए.

हेमा मालिनी ने हीमैन को किया याद

दरअसल, धर्मेंद्र की दूसरी प्रेयर मीट में हेमा मालिनी ने हीमैन को याद करते हुए एक इमोशनल स्पीच दी. इस दौरान हेमा ने कहा कि आज इस प्रार्थना सभा में आप सबका स्वागत करते हुए मैं बहुत ही भावुक हो रही हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी में ऐसा एक पल आएगा कि जब मुझे भी ये शोक सभा रखनी पड़ेगी, वो भी मेरे धरम जी के लिए.

---विज्ञापन---

कंगना रनौत ने दी श्रद्धांजलि

इस दौरान ना सिर्फ हेमा मालिनी बल्कि उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना की आंखें भी नम नजर आईं. अपने पिता को याद करते हुए ईशा और अहाना दोनों ही बेहद इमोशनल नजर आईं. धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में अभिनेत्री कंगना रनौत भी हीमैन को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंची थी. कंगना का एक वीडियो भी सामने आया है.

---विज्ञापन---

कंगना ने छूए हेमा के पैर

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत, धर्मेंद्र की फोटो के सामने हाथ जोड़े, आंखे बंद किए खड़ी हुई हैं और धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रही हैं. इसके तुरंत बाद कंगना रनौत, हेमा मालिनी के पास जाती हैं और उनके पैर छूती हैं. हेमा मालिनी, कंगना को रोकती हैं. इस दौरान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लोगों के दिलों में रहेंगे हीमैन

गौरतलब है कि 24 नवंबर को धर्मेंद्र का निधन हो गया है, जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी. हीमैन के निधन से अभी भी देश पूरी तरह से उबर नहीं है और आज भी धर्मेंद्र को लेकर लोग इमोशनल हो जाते हैं. भले ही धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी.

यह भी पढ़ें- ‘मैं इसकी पॉलिटिक्स…’, Hrithik Roshan ने दिया Dhurandhar का रिव्यू, क्या बोले एक्टर?


Topics:

---विज्ञापन---