TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

कब होगी Dharmendra की प्रेयर मीट? हीमैन की याद में साथ दिखेगा पूरा बॉलीवुड

Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो चुका है. हीमैन के निधन से पूरे देश में अभी भी शोक की लहर है. हर कोई हीमैन की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है.

Dharmendra. image credit- social media

Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. हीमैन के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. हर कोई धर्मेंद्र को याद कर रहा है. धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही बॉलीवुड सेलेब्स देओल फैमिली से मिल रहे हैं. इस बीच अब धर्मेंद्र की प्रेयर मीट को लेकर अपडेट सामने आया है. आइए जानते हैं कि हीमैन की प्रार्थना सभा कब रखी गई है?

कब होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट?

गौरतलब है कि धर्मेंद्र का अंतिस संस्कार बेहद जल्दी में किया गया. इस बीच अब सूत्रों ने जानकारी दी है कि हीमैन की प्रार्थना सभा को इसे हफ्ते आयोजित किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक देओल परिवार ने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है और ये बस सूत्रों के आधार पर कहा जा रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि हीमैन की प्रेयर मीट कब होती है?

---विज्ञापन---

देओल परिवार ने अभी नहीं शेयर की कोई जानकारी

इसके अलावा सूत्रों ने जानकारी दी है कि धर्मेंद्र की प्रेयर मीट सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और हेमा मालिनी मिलकर कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि देओल परिवार कब हीमैन की प्रेयर मीट को लेकर जानकारी शेयर करता है. गौरतलब है कि धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पूरे बॉलीवुड के लोग आए थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दिग्गज अभिनेता की प्रेयर मीट में भी एक साथ हीमैन को याद करेगा और साथ नजर आएगा.

---विज्ञापन---

बिना सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

धर्मेंद्र ने सिर्फ सिनेमा बल्कि वो एक पूर्व सांसद भी रहे थे. इसके अलावा हीमैन पद्म पुरस्कार से भी सम्मानित थे, लेकिन फिर भी उनके अंतिम संस्कार में किसी तरह का सरकारी सम्मान नहीं दिया गया. ऐसे में कई लोगों के मन में इसको लेकर भी सवाल हैं, लेकिन कुछ सूत्रों का इस पर कहना है कि ये अभिनेता बेहद सादगीपूर्ण विदाई चाहते थे और परिवार का भी यही फैसला था. धर्मेंद्र के निधन से सिनेमा के एक युग का अंत हो चुका है.

यह भी पढे़ं- Gulnaaz Khan कौन हैं? Smriti Mandhana-Palash Muchhal शादी विवाद में कोरियोग्राफर की एंट्री


Topics:

---विज्ञापन---