TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Dharmendra Health Update: ‘हम उनके जल्दी…’, Hema Malini ने हीमैन की तबीयत पर क्या कहा?

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस खबर के आने के बाद से हर कोई परेशान है.

Dharmendra, Hema Malini. image credit- social media

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. अभिनेता की खराब हालत की जानकारी आते ही हर कोई हैरान और परेशान हो गया है. सभी एक्टर के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस बीच अब धर्मेंद्र की वाइफ अभिनेत्री हेमा मालिनी ने उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है.

क्या बोलीं हेमा मालिनी?

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट देते हुए hindustantimes से कहा है कि हम उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि हेमा मालिनी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भी देखा गया, जहां पर इस वक्त धर्मेंद्र एडमिट हैं. इसके अलावा जानकारी है कि धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल भी अस्पताल पहुंच गए हैं.

---विज्ञापन---

पहले भी आ चुकी हैं रूमर्स

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर इस तरह की रूमर्स सामने आई हैं. इसके पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. इस महीने के शुरू में भी खबर आई थी कि एक्टर को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था बल्कि धर्मेंद्र को सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था. अब फिर से इस तरह की खबरें आने के बाद फैंस डर गए थे, लेकिन घबराने की बात नहीं है धर्मेंद्र की हालत पहले से बेहतर है.

---विज्ञापन---

कमाल का रहा करियर

इसके अलावा अगर एक्टर के करियर की बात करें तो सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म दी है. उनका करियर कमाल का रहा है और उनके काम को हमेशा ही लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. धर्मेंद्र की फिल्मों की बात करें तो एक्टर के नाम एक साल में सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का भी रिकॉर्ड है, जो आज तक कायम है. एक्टर के हर किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया है.

यह भी पढ़ें- 1 साल में 9 हिट, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, Dharmendra के नाम है सबसे ज्यादा हिट फिल्मों का रिकॉर्ड


Topics:

---विज्ञापन---