TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

‘देखा जी देखा मैंने…’, तलाक के बाद धनश्री का पहला पोस्ट आया सामने

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों ऑफिशियली तलाक लेकर अलग हो गए हैं। इस बीच धनश्री का पहला पोस्ट सामने आया है।

Dhanashree Verma, Yuzvendra Chahal
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अब आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे से तलाक लेकर अलग हो चुके हैं। आज 20 मार्च को दोनों को कोर्ट के बाहर देखा और यूजी के वकील ने कंफर्म किया कि अब दोनों एक-दूसरे से तलाक से चुके हैं। जैसे ही खबर आई तो दोनों के फैंस भी मायूस हो गए। हालांकि, इस बीच धनश्री वर्मा का नया गाना 'देखा जी देखा मैंने' रिलीज हो गया है।

'देखा जी देखा मैंने' गाना रिलीज

धनश्री वर्मा का नया गाना 'देखा जी देखा मैंने' बेहद इमोशनल वीडियो सॉन्ग है। इस गाने में धनश्री वर्मा अपने पार्टनर से मिले धोखे पर इमोशनल नजर आती हैं। इस गाने में धनश्री के साथ इश्वाक सिंह भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इश्वाक सिंह जो धनश्री के पार्टनर हैं, वो उन्हें मारते हैं और चीटिंग भी करते हैं।

धनश्री वर्मा का कमाल का डांस

'देखा जी देखा मैंने' में धनश्री वर्मा ने कमाल का डांस किया है और वो बेहद अच्छी भी लग रही हैं। इस गाने की बात करें तो इसे ज्योति नूरान ने गाया है और इसके लिरिक्स जानी ने लिखे हैं। टी-सीरीज ने गाने को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। जैसे ही गाना रिलीज हुआ, तो लोगों ने इसे धनश्री की रियल लाइफ से रिलेट करना शुरू कर दिया।

धनश्री ने शेयर किया पहला पोस्ट

इतना ही नहीं बल्कि धनश्री ने भी तलाक के बाद अपने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट शेयर किया है। अपने इस पोस्ट में धनश्री ने 'देखा जी देखा मैंने' गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। पोस्ट को शेयर करते हुए धनश्री ने इसके कैप्शन में भी लिखा है कि 'देखा जी देखा मैंने'। अब धनश्री के इस गाने को लोगों ने उनकी निजी जिंदगी से जोड़ना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि आज 20 मार्च को यूजी और धनश्री का तलाक हो गया है। अब दोनों ऑफिशियली अलग हो गए हैं।

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

अब यूजर्स भी धनश्री के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि क्या करेंगी आप इतनी धनश्री? धन राशि का? दूसरे यूजर ने लिखा कि थला ने एक बार कहा था कि रिलेशन चलाना है, तो सोशल मीडिया से दूर रहो। एक और ने लिखा कि धनश्री नहीं धन लेके फ्री। एक और ने कहा कि धोखेबाज। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। [caption id="attachment_1114404" align="alignnone" ] Dhanashree Verma[/caption] यह भी पढ़ें- तलाक के बाद कोर्ट के बाहर नजर आए युजवेंद्र चहल, मास्क से छिपाया चेहरा, यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट


Topics:

---विज्ञापन---