Dhanashree Verma Video: सोशल मीडिया सेंसेशन धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) आजकल लाइम लाइट में छाई हुई हैं। धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो (Dhanashree Verma Video) साझा किया है जो इंटरनेट वर्ल्ड में जमकर वायरल हो रहा है।आइए जानते हैं पूरी खबर:
अभीपढ़ें– Thank God: ‘थैंक गॉड’ का फर्स्ट लुक आउट, सिंघासन पर बैठे नजर आए अजय देवगन
शेयर किया सर्जरी का वीडियो
अपने लेटेस्ट वीडियो में धनश्री वर्मा ने अपनी पूरी जर्नी दिखाई है कि कैसे डांसिंग स्टार डांस रिहर्सल के दौरान चोटिल हुई थीं। घायल होने से लेकर सूजे हुए घुटने, फिजियोथेरेपी और सर्जरी के बाद की रिकवरी को उन्होंने सबके साथ साझा किया है। वह अस्पताल में वॉकर का इस्तेमाल करते हुए भी देखी गईं। धनश्री का यह वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में छाया हुआ है।
'मैं एक चैंपियन हूं'
धनश्री ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'मैं एक चैंपियन हूं और आप मुझे शेर से भी ज्यादा दहाड़ते हुए सुनेंगे। अकेले लड़ने के लिए पर्याप्त मजबूत बनें और अपनी बारी की प्रतीक्षा करने के लिए पर्याप्त बुद्धिमान बनें। कठिन समय आएगा और जाएगा, लेकिन अपने आसपास से अवगत रहें और हर अनुभव से सीखें। मुझे कुछ समय लगा लेकिन मैं यहां हूं।'
आपको बता दें कि धनश्री ने फेमस बॉलर युजवेंद्र चहल संग साल 2020 में शादी रचाई। इनकी लव स्टोरी बेहद फिल्मी रही है। फैंस के बीच इनकी शादी की पिक्चर्स का क्रेज आज भी बरकरार है। फैंस को इनकी जोड़ी बेहद पसंद है।बीते दिनों इनके बीच अनबन की खबर आई थी। हालांकि वो महज अफवाह निकली ,स्टार कपल के बीच सब ठीक है।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें