यूजी चहल और धनश्री वर्मा तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। हालांकि, अभी भी दोनों को लेकर बातें होनी बंद नहीं हुई हैं और सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक दोनों के बारे में खूब चर्चा हो रही है। धनश्री सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और लगातार कुछ ना कुछ शेयर कर रही हैं। वहीं, अब उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है, जो चर्चा में आ गया है और लोगों ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन दिया है।
धनश्री ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धनश्री के संग दो लोग और नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ये तीनों डांस कर रहे हैं और वीडियो में जो गाना सुनाई दे रहा है वो धनश्री का लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग 'देखा जी देखा मैंने' है। धनश्री के इस वीडियो पर लोगों ने खूब रिएक्ट किया है और अब इंटरनेट पर वीडियो की बातें हो रही हैं।
लोगों ने यूं किया रिएक्ट
एक यूजर ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि देखा जी देखे मैंने पैसे लेते देखा। दूसरे यूजर ने कहा कि पैसों का रोना भी कोर्ट में देखा। तीसरे यूजर ने कहा कि देखा जी मैंने देखा पैसे ठगते देखा। एक और यूजर ने कहा कि एक लाख हम दे देंगे। एक और ने कहा कि देखा जी देखा हमने धन लेते देखा। एक और ने कहा कि ये गाना खुद के लिए बनाया है। एक और ने कहा कि कोर्ट में पैसों का रोना। एक और ने लिखा कि देखा जी देखा हमने चार करोड़ लेकर भागना देखा।इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।
[caption id="attachment_1128749" align="alignnone" ] Dhanashree Verma[/caption]
ट्रोल हो रही हैं धनश्री
गौरतलब है कि हाल ही में यूजी और धनश्री का तलाक हुआ है। जबसे दोनों ने तलाक लिया है, तबसे ही धनश्री को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है और लोग उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए हैं। हालांकि, इस ट्रोलिंग पर उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। वहीं, यूजी को लेकर भी अफवाह है कि वो आरजे महविश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है।
यह भी पढ़ें- कैसे होती है शुरुआत और क्या होता है खास? ईद के त्योहार को कुछ यूं मनाते हैं स्टार्स