TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Dhadak 2 और Saiyaara में क्या हैं 5 अंतर? दोनों फिल्मों में कॉमन है एक चीज

Dhadak 2 Saiyaara Comparison: 'धड़क 2' और 'सैयारा' में एक ही चीज कॉमन है। बाकी इन दोनों फिल्मों के बीच आपको 5 बड़े अंतर देखने को मिलेंगे। कहानी से लेकर कलेक्शन तक सब कुछ अलग है।

'धड़क 2' और 'सैयारा' में क्या अलग और क्या एक-जैसा? (Photo Credit- Instagram)

Dhadak 2 Saiyaara Comparison: आज सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' रिलीज हुई है। इस फिल्म में जात-पात के नाम पर समाज का असली आईना दिखाया गया है। 'धड़क 2' के ट्रेलर के बाद ही इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अभी भी लोगों के दिल और दिमाग पर 'सैयारा' का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच कम्पेरिजन होना भी आम है। तो चलिए जानते हैं 'धड़क 2' आखिर 'सैयारा' से कैसे अलग है?

सीक्वल

सबसे पहली बात तो ये है कि 'धड़क 2' जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है। जबकि अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' कोई सीक्वल नहीं है।

---विज्ञापन---

डेब्यू

'सैयारा' से अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अनीत पड्डा भी इस फिल्म से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में शामिल हुई हैं। दूसरी तरफ 'धड़क 2' के दोनों लीड एक्टर्स बॉलीवुड में अपनी जगह पहले ही बना चुके हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी ने बॉलीवुड में पहले ही नाम कमा लिया है।

---विज्ञापन---

एडवांस बुकिंग में अंतर

'सैयारा' का ओपनिंग डे का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 9.39 करोड़ था। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में 10,2611 टिकट बिकी थीं। दूसरी तरफ 'धड़क 2' की एडवांस बुकिंग में करीब 18,000 टिकट बिक गए थे।

पहले दिन का प्रेडिक्शन

'सैयारा' का पहले दिन का प्रेडिक्शन 15-20 करोड़ बताया जा रहा था। 'धड़क 2' की पहले दिन की कमाई का प्रेडिक्शन 3.75- 4.25 करोड़ के बीच बताया गया है।

फिल्म की कहानी

दोनों ही फिल्मों में लव स्टोरी दिखाई गई है, लेकिन एक की हैप्पी एंडिंग होती है और दूसरी में क्या होगा? वो तो आपको थिएटर जाकर ही देखना होगा। 'सैयारा' में तो लड़की को बीमारी थी, लेकिन 'धड़क 2' जाति में होने वाले भेदभाव को दिखाती है।

यह भी पढ़ें: Dhadak 2 X Review: परफॉर्मेंस में जान, कहानी में दर्द; ऑडियंस को कैसी लगी तृप्ति-सिद्धांत की जोड़ी?

ऑफर

इन दोनों फिल्मों के बीच एक चीज कॉमन भी है। 'सैयारा' और 'धड़क 2' दोनों की टिकटें 200 रुपये में बिकी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---