Deva X Review: सिनेमाघरों पर पहले से ही वीर पहाड़िया (Veer Pahadia) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'स्काई फोर्स' (Sky Force) का अच्छा प्रदर्शन चल रहा था। लेकिन अब उसकी उड़ान पर कमान कसने के लिए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की 'देवा' (Deva) ने धांसू एंट्री मार ली है। फिल्म के ट्रेलर को देख कर ही एक्साइटमेंट डबल हो गई थी, अब तो पूरी फिल्म ही आ गई है तो आप समझ सकते हैं कि शाहिद के फैंस का तो तांता लगा होगा थिएटर के बाहर। आइए एक नजर डालते हैं देवा के एक्स रिव्यू पर और जानते हैं कि ऑडियंस के दिल को छू पाया देवा या नहीं।
कैसा है ऑडियंस का रिएक्शन
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा को लेकर फैंस के बीच कैसा रिएक्शन है। साथ ही ये भी की फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 2 घंटे और 36 मिनट की इस फिल्म की बात करें तो फैंस की ओर से अच्छा ही रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब ये देख लेते हैं की क्या कहती है जनता जनार्दन...
यह भी पढ़ें: Ashram 3 Part 2 की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आ रहे हैं ‘निराला बाबा’
शाहिद की एक्टिंग की हुई तारीफ
शाहिद कपूर ने एक उग्र और शांत पुलिस वाले के रूप में करियर-परिभाषित प्रदर्शन किया है, और रोशन एंड्रयूज ने एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर पेश किया है! तीव्रता, देवा अवश्य देखें।
अच्छा ड्रामा और रोमांच का कॉम्बिनेशन है
देवा हाई वोल्टेज थ्रिलर फिल्म पहले भाग में - अच्छा ड्रामा और रोमांच। दूसरे भाग में - किक + क्लाइमेक्स है। वर्ड ऑफ माउथ को इस फिल्म को पागलपन के अगले स्तर तक ले जाना चाहिए। शाहिद कपूर ने एक बार फिर अपने अभिनय का स्तर ऊंचा उठाया है।
कबीर सिंह की नकल है
इस फिल्म का कोई तर्क नहीं है कि रिश्वत लेने के लिए एक पुलिस दूसरे पुलिस को मार देती है, वस्तुतः फिल्म में ऐसे का उपयोग किया गया है। शाहिद कपूर ने फिल्म में कबीर सिंह की नकल की है, कृपया इसे रोकें। पूजा हेगड़े का अभिनय अच्छा है। गाने खराब हैं।