TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘फेक वीडियो, एआई फोटोज…’, दिल्ली हाईकोर्ट ने कुमार शानू को क्यों दी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा?

Kumar Sanu: पॉपुलर सिंगर कुमार सानू इन दिनों अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. कोर्ट ने सिंगर को पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा दे दी है.

Kumar Sanu. image credit- social media

Kumar Sanu: बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर सख्त हो गए हैं. कुछ ही दिन पहले सुनील शेट्टी और उनके पहले ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया चुके हैं. कुछ ही दिन पहले इसी मामले में सिंगर कुमार सानू ने भी हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी. इस मामले ने कोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित किया.

कोर्ट ने क्यों दी सुरक्षा?

कोर्ट ने 15 अक्टूबर को मामले पर सुनवाई करते हुए अंतरिम आदेश दिया. किसी भी अनऑथराइज्ड चीज को बनाने के लिए सानू का नाम, समानता, छवि, आवाज और पर्सनालिटी के मिसयूज के खिलाफ संरक्षण प्रदान किया है. साथ ही किसी भी अन्य तरीके से जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, फेस मॉर्फिंग, GIFs का उपयोग करके उक्त विशेषताओं का मिसयूज या किसी भी वीडियो, फोटोग्राफ को बनाने के लिए अंतरिम आदेश दिया गया है. ये सेलिब्रिटीज की पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट द्वारा उठाया गया एक कदम है. इसमें अनिल कपूर, करण जौहर और जैकी श्रॉफ जैसे सेलिब्रिटी के नाम पहले से ही शामिल हैं.

---विज्ञापन---

अंतरिम आदेश की मुख्य टिप्पणियां

  • कुमार सानू ने एक सिंगर के तौर पर अपने सफल करियर के दौरान बहुत पॉपुलैरिटी और इज्जत हासिल की है और भारत में एक टॉप सेलिब्रिटी का दर्जा प्राप्त हासिल किया है.
  • किसी भी सेलिब्रिटी को अपने पर्सनल गुणों, नाम, छवि और आवाज के मिसयूज के खिलाफ रक्षा करने का अधिकार है.
  • अगर कुमार सानू के पक्ष में निषेधाज्ञा नहीं दी गई तो उनकी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचेगी.

कई बॉलीवुड स्टार्स ले चुके हैं एक्शन

ये मामला उन पक्षों के खिलाफ था जो मुख्य रूप से एआई प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन मध्यस्थ और डिजिटल संस्थाएं थीं, जिन्होंने कथित तौर पर सिंगर की सहमति के बिना अनधिकृत व्यावसायिक उपयोग के लिए नाम, आवाज, मॉर्फ्ड इमेज और अन्य का इस्तेमाल किया था. कुमार सानू के पहले इस मामले में सुनील शेट्टी ने कोर्ट का रुख किया था. इसके अलावा इस मामले में कई बॉलीवुड स्टार्स एक्शन ले चुके हैं. इसमें करण जौहर और आशा भोसले, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: प्यार, नफरत और इमोशंस से भरी है कहानी, पढ़ें रिव्यू


Topics:

---विज्ञापन---