TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

बेटी का नाम ‘दुआ’ कैसे चुना? दीपिका पादुकोण ने किया रिवील

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सितंबर 2024 में अपनी बेटी का स्वागत किया और उसका नाम 'दुआ' रखा, जिसका अर्थ 'प्रार्थना' होता है।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सितंबर 2024 में अपनी बेटी का स्वागत किया था। लेकिन उसका नाम तय करने में उन्हें करीब दो महीने का समय लग गया। हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि उन्होंने और रणवीर ने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' कैसे रखा। मैरी क्लेयर को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि वो नाम रखने की जल्दी में नहीं थे। उन्होंने कहा, "हमारे लिए सबसे जरूरी ये था कि पहले हम अपनी बेटी को गोद में लें, उसे इस नई दुनिया को महसूस करने दें और उसकी पर्सनालिटी को थोड़ा सा बनने दें।"

दीपिका को नाम रखने की प्रेरणा कविता से मिली

दीपिका ने बताया कि उन्होंने बेटी के नाम के लिए कविता और म्यूजिक से इंस्पिरेशन ली। इसी सोच में उन्हें 'दुआ' नाम पसंद आया, जिसका मतलब होता है 'प्रार्थना'। ये नाम उनके और रणवीर के लिए बेटी के मायने को बहुत खूबसूरती से बयां करता है। दीपिका ने कहा, "ये नाम हमें बहुत प्यारा लगा, और ये बताता है कि वो हमारे लिए कितनी खास है।" दीपिका ने उस पल को भी याद किया जब उन्होंने और रणवीर ने नाम फाइनल किया। उन्होंने बताया कि एक रात जब रणवीर शूटिंग में बिजी थे, तो उन्होंने उन्हें मैसेज किया- “दुआ?” और रणवीर ने तुरंत जवाब दिया, “हाँ।” बस फिर वही नाम फाइनल हो गया। 1 नवंबर 2024 को दीपिका और रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की एक प्यारी सी फोटो शेयर की और नाम बताया। कैप्शन में दीपिका ने लिखा, "दुआ पादुकोण सिंह। ‘दुआ’ यानी प्रार्थना। क्योंकि वो हमारी दुआओं का जवाब है। हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं। दीपिका और रणवीर।"

दीपिका के आने वाले प्रोजेक्ट्स

इस समय दीपिका फिल्मों से ब्रेक पर हैं और अपनी बेटी की देखभाल कर रही हैं। वो आखिरी बार नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 ए.डी.' में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन थे। माना जा रहा है कि दीपिका जल्द ही इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू करेंगी। साथ ही अफवाहें हैं कि वो शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में भी नजर आ सकती हैं, जिसमें सुहाना खान भी होंगी। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें अभिषेक बच्चन और अरशद वारसी भी अहम रोल में हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने दीपिका की इस फिल्म में कास्टिंग की पुष्टि नहीं की है। ये भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल के लिए बॉलीवुड में मची होड़, 30 से ज्यादा प्रोड्यूसर्स ने किए आवेदन


Topics:

---विज्ञापन---