---विज्ञापन---

कभी Deepika Padukone के प्यार में पागल थे Siddharth Mallya, क्यों हुआ था ब्रेकअप?

Deepika Padukone Siddharth Mallya Breakup: विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या एक वक्त पर दीपिका पादुकोण के साथ भी इश्क लड़ा चुके हैं। इस कपल का रिश्ता जितना चर्चित था, उतना ही कंट्रोवर्शियल इनका ब्रेकअप भी रहा। चलिए जानते हैं इन दोनों के अलग होने की क्या वजह थी।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 18, 2024 12:17
Share :
Deepika Padukone Siddharth Mallya Breakup
Deepika Padukone Siddharth Mallya Breakup

Deepika Padukone Siddharth Mallya Breakup: बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या (Siddharth Mallya) जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन संग शादी करने जा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जैस्मीन से पहले उनका दिल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए धड़कता था? सिद्धार्थ माल्या एक वक्त पर दीपिका के इतने दीवाने थे कि ये दोनों खुलेआम लिप लॉक करने से भी परहेज नहीं करते थे। फिर अचानक इनके बीच कुछ ऐसा हुआ? जिसके बाद न सिर्फ इनका ब्रेकअप हो गया बल्कि दोनों ने एक-दूसरे पर सरेआम कीचड़ भी उछाला। चलिए जानते हैं आखिर इनका ब्रेकअप क्यों हुआ?

क्यों टूटा था सिद्धार्थ माल्या और दीपिका पादुकोण का रिश्ता?

बता दें, रणवीर सिंह से शादी करने से पहले दीपिका ने कई मशहूर मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स को डेट किया है। वहीं, एक बार दीपिका IPL मैच के दौरान सिद्धार्थ माल्या संग किस करते हुए दिखाई दीं और इनके रिलेशनशिप में होने के चर्चे तेज हो गए। अक्सर इन दोनों को साथ में कभी पार्टीज करते हुए तो कभी डिनर डेट पर जाते हुए देखा जाता था। इतना ही नहीं ये कपल एक-दूसरे पर प्यार लुटाने के लिए महंगे गिफ्ट्स भी देने से पीछे नहीं हटता था। लेकिन फिर दीपिका को एक शिकायत हुई जिसके बाद इन दोनों का रिश्ता ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।

---विज्ञापन---
Deepika Padukone Siddharth Mallya Breakup

दीपिका पादुकोण को भी डेट कर चुके हैं सिद्धार्थ माल्या

ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस को बताया गोल्ड डिगर

कहा जाता है कि दीपिका को इस बात से परेशानी थी कि इनके लंच और डिनर डेट्स के बिल हमेशा उन्हें ही भरने पड़ते थे। बिल आते ही सिद्धार्थ माल्या अपनी लेडी लव दीपिका पादुकोण को उसे चुकाने को कहते थे और इस बात से एक्ट्रेस काफी शर्मिंदगी महसूस करती थीं। ऐसे में बेहद बुरे नोट पर इनका रिश्ता खत्म हुआ और सिद्धार्थ ने दीपिका पर कई ऐसे आरोप लगाए, जिसे सुनकर एक्ट्रेस के फैंस का भी खून खोल उठेगा। सिद्धार्थ माल्या ने दीपिका को ब्रेकअप के बाद गोल्ड डिगर तक कह दिया था।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी एक्टर को पंजाबी सिखाते दिखे Diljit Dosanjh, जेम्स ने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो

---विज्ञापन---

प्यार के आड़े आया पैसा?

उनका दावा था कि ब्रेकअप से पहले दीपिका का बर्ताव बदल गया था। उन्हें बिल भरने से प्रॉब्लम थी, जबकि सिद्धार्थ ने उन्हें साफ कहा था कि जब उनके पिता कर्ज चुका देंगे और सरकार उन्हें फ्री कर देगी, तो वो उन्हें ये पैसा लौटा देंगे, फिर भी दीपिका नहीं मानीं। सिद्धार्थ माल्या ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर आरोप लगाया कि वो भूल गई हैं कि उन्होंने न सिर्फ दीपिका को महंगे डायमंड्स और बैग्स गिफ्ट किए हैं बल्कि वेकेशन पर भी पानी की तरह पैसा बहाया है। वो दीपिका और उनके दोस्तों के लिए भी पार्टियां रखा करते थे। हद तो तब पार हो गई थीं जब सिद्धार्थ माल्या ने कहा कि ब्रेकअप के बाद दीपिका उनके गिफ्ट किए हुए महंगे डायमंड्स वापस नहीं कर रही हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jun 18, 2024 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें