Oscar 2023: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar 2023) में भारत ने इतिहास रच दिया है। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड ‘ऑस्कर्स’ में राजमौली की फिल्म ‘RRR’ और 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने धूम मचा दी।
फिल्म आरआरआर के गाने को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। साथ ही फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड जीता है।
वह पुराने हॉलीवुड ग्लैमर परोसते हुए एक ऑफ-शोल्डर जेट-ब्लैक गाउन पहने नजर आई। साथ ही उनके गाउन में एक प्लंजिंग डिजाइन के साथ एक ऑफ-द-शोल्डर नेकलाइन, बाहों पर ड्रेपिंग्स, संलग्न ओपेरा दस्ताने के साथ पूरी लंबाई की आस्तीन, एक फिट बस्ट, कॉसेर्टेड चोली, सिने हुए धड़, फिगर-हगिंग फिटिंग और एक मरमेड-स्टाइल प्लीटेड थी।
2017 की 'रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के बाद दीपिका पादुकोण इस साल ऑस्कर की शुरुआत कर रही हैं। अभिनेत्री ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया है। 2022 में दीपिका प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्यों में से एक थीं।
दिग्गजों ने दी बधाई
बता दें कि भारत की इस जीत पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, टॉलीवुड मेगास्टार और एक्टर राम चरण के पिता चिरंजीवी और अजय देवगन ने भी बधाई दी है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें