TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

महज 39 साल के एक्टर का निधन, घर से मिला शव; मौत का कारण रिवील

Francisco San Martin Death: एक मशहूर एक्टर के निधन की शॉकिंग खबर मिली है। 39 साल के एक्टर का उनके घर से शव मिला है। पुलिस ने निधन के कारण का खुलासा किया है।

Francisco San Martin File Photo
Francisco San Martin Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर मिली है। महज 39 साल के एक्टर के अचानक निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री को जोरदार झटका लगा है। एक बेहद काबिल एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहा। अब एक्टर के निधन की जानकारी मिली है तो फैंस भी अपने आंसू रोक नहीं पर रहे हैं। साथ ही एक्टर के को-स्टार्स भी इस वक्त बेहद भावुक हैं। 'द डेज ऑफ अवर लाइव्स' (The Days Of Our Lives) फेम एक्टर फ्रांसिस्को सैन मार्टिन (Francisco San Martin) ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

कैसे हुई एक्टर की मौत?

एक्टर फ्रांसिस्को सैन मार्टिन के निधन की पुष्टि भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी को एक्टर ने अपनी अंतिम सांस ली थी। उनका शव उनके घर से बरामद हुआ है। साथ ही एक्टर की मौत की वजह भी सामने आ गई है जो बेहद शॉकिंग है। बताया जा रहा है कि फ्रांसिस्को सैन मार्टिन ने आत्महत्या की है। लॉस एंजिल्स काउंटी कोरोनर के अफसर ने बताया है कि एक्टर फ्रांसिस्को सैन मार्टिन की मौत फांसी लगाने से हुई है। उन्होंने खुद को फांसी लगाकर खुद अपनी जान ले ली।

39 की उम्र में दे गए सदमा

अब इस खबर के बाहर आते ही हर तरफ मातम छा गया है। आपको बता दें, 'द डेज ऑफ अवर लाइव्स' में साल 2011 में एक्टर की एंट्री हुई थी। इस शो के अलावा, फ्रांसिस्को 'जेन द वर्जिन' (Jane the Virgin) में जीना रोड्रिग्ज (Gina Rodriguez) के साथ भी दिखाई दिए हैं। इस शो के तीसरे और चौथे सीजन में उन्होंने एक छोटा लेकिन जरूरी किरदार निभाया था। अब हॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है, सभी लोग एक्टर के निधन से दुख में डूबे हुए हैं। यह भी पढ़ें: Vivian Dsena ने कलर्स के अगले शो की कर ली तैयारी? इस रियलिटी शो में दोबारा एंट्री की रखी डिमांड

को-स्टार ने जताया दुख

एक्ट्रेस कैमिला बानस (Camila Banus) ने अब इंस्टाग्राम पर एक्टर के निधन पर दुख जताया है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'Pepe, मैं क्या कह सकती हूं लेकिन मैं तुमसे प्यार करती हूं और तुम्हारी आत्मा को शांति मिले, मेरे दोस्त। तुम्हें बहुत बहुत बहुत प्यार करती हूं; काश मैंने तुम्हें और ज्यादा बताया होता।' अब एक्ट्रेस का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---