---विज्ञापन---

Dalljiet Kaur ने पहले हटाई तस्वीरें, अब कर दिया पति को Instagram से अनफॉलो?

Dalljiet Kaur Unfollows Husband On Instagram: दलजीत कौर ने अब अपने सोशल मीडिया पर एक बड़ा बदलाव किया है। इसके बाद उनके पति के तलाक की अफवाहों को और भी हवा मिल गई है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:48
Share :
Dalljiet Kaur Unfollows Husband On Instagram
दलजीत कौर के तलाक की अफवाहों को फिर मिली हवा

Dalljiet Kaur Unfollows Husband On Instagram: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। दलजीत कौर की दूसरी शादी में आई प्रोब्लेम्स की खबरें सनसनी मचा रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि 1 साल से पहले ही इस कपल का रिश्ता डगमगा गया और अब हो सकता है कि ये दोनों हमेशा के लिए अलग हो जाएं। कई दिनों से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि दलजीत कौर अपने दूसरे पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) से तलाक लेने वाली हैं। सोशल मीडिया से लगातार इनके मनमुटाव के हिंट मिल रहे हैं। फैंस जब भी एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट में झांकते हैं तो उन्हें एक नया मसला दिख जाता है।

यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill ने Valentine के दिन किसके लिए किया प्यार का इजहार? बोलीं- बेबी, आई लव यू…’

---विज्ञापन---

दलजीत कौर ने पति संग तस्वीरें की डिलीट

कुछ दिनों पहले जब एक्ट्रेस के इंडिया आने की खबर मिली थी और ये सुनने में आया था कि उनके और निखिल के रिश्ते में दरार आ चुकी है। तब सभी ने दलजीत कौर के सोशल मीडिया अकाउंट पर जासूसी शुरू कर दी। पहले तो लोगों को ये पता चला कि एक्ट्रेस ने अपने दूसरे पति के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई सभी फोटोज डिलीट कर दी हैं। यहां तक कि शादी की फोटोज़ भी। इतना ही नहीं उनके अकाउंट पर निखिल संग कई रोमांटिक विडियोज भी मौजूद थे जो अब नजर नहीं आ रहे। इसके अलावा दलजीत कौर ने अपने नाम के आगे से निखिल का सरनेम भी ड्राप कर दिया है। वहीं, अब एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा दिखाई दिया जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा बदलाव

अब दलजीत कौर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है। अब पता चला है कि दलजीत कौर इतना सब करने के बाद अपने दूसरे पति निखिल पटेल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। जब आप एक्ट्रेस की फॉलोइंग लिस्ट में जाकर निखिल का नाम सर्च करेंगे तो वो आपको वहां नजर नहीं आएगा। साथ ही निखिल ने भी दलजीत कौर को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। इस बात से साफ समझ आ रहा है कि इस कपल में दूरी किस कदर बढ़ चुकी है और अब शायद इनके एक होने के चान्सेस भी कम होते जा रहे हैं।

दलजीत कौर ने पति को कर दिया अनफॉलो

लगातार इनके बीच आई दूरी के अलग-अलग संकेत मिल रहे हैं जिसकी वजह से फैंस घबराए हुए हैं। सभी को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस की एक और शादी टूट तो नहीं जाएगी। दलजीत कौर लकी जिंदगी में प्यार का साथ छूट तो नहीं जाएगा! अब इन सवालों ने फैंस को परेशान कर दिया है। सभी लोग एक्ट्रेस की क्लियर स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं कि वो कब सामने आकर बताएंगी कि आखिर उनके और निखिल के बीच चल क्या रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 14, 2024 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें